1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब पूंजीवाद पर छिड़ी दावोस में बहस

२६ जनवरी २०१२

यूरोप में गहराते आर्थिक संकट और लंबे समय से आर्थिक दिग्गजों के इस महाद्वीप की घटती प्रतिद्वंद्विता की चिंताओं से ग्रस्त नेता अब दुनिया के हर कोने में जवाब ढूंढ रहे हैं. आलोचकों ने पूंजीवाद को दोषी ठहराया.

तस्वीर: Reuters

स्विट्जरलैंड में दावोस शहर ने दुनिया भर के अखबारों में काफी जगह घेरी है. दुनिया के नेता जहां आर्थिक संकट, सुधारों और वित्तीय अनुशासन की बात कर रहे हैं, वहीं उनके आलोचक दावोस बैठक को जमीनी सच्चाइयों से परे बता रहे हैं. दावोस के पास ही ऑक्यूपाई आंदोलन के नेताओं ने अपने तंबू गाड़े हैं, बैठक में उनका कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं है और ब्राजील के पोर्तो आलेग्रे में चल रहे विश्व सामाजिक फोरम में उन्हीं के कार्यकर्ता और नेता आर्थिक मंदी के इस दौर में नए विकल्पों और लोकतांत्रिक सुधारों की मांग कर रहे हैं.

आर्थिक मंदी के बारे में मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल के सलिल शेट्टी कहते हैं, "यह संकट हमने खुद खड़ा किया है और जिन लोगों की वजह से यह मंदी आई है, जिनमें से कई दावोस में है, उन्हें इसका जवाब देना होगा." यही नहीं, विश्व आर्थिक फोरम के संस्थापक क्लाउस श्वाब ने खुद कहा है कि "पूंजीवाद, जिस तरह से अब देखने को मिल रहा है, वह हमारे आसपास की दुनिया से मेल नहीं खाता."

तस्वीर: Reuters

पूंजीवाद बचाओ

ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन "असली पूंजीवाद" की वकालत कर रहे हैं. उन्होंने चीन और रूस की आर्थिक प्रणालियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिन देशों में कानून हैं, जहां मुक्त बाजार है और जहां सरकारों को भी अदालत तक घसीटा जा सकता है,  उन देशों को अपने मूल्यों के लिए खड़ा होना चाहिए. कैमरन का देश यूरो मुद्रा का इस्तेमाल नहीं करता, लेकिन ब्रिटेन यूरोपीय मुक्त बाजार का हिस्सा है और फिसलते यूरो के नतीजे भुगत रहा है.

उन्होंने कहा कि यूरो क्षेत्र के देशों को वित्तीय अनुशासन सहित अपनी बजट नीतियों को और कड़ा करना होगा ताकि इस मुश्किल वक्त को कुछ आसान किया जा सके. जर्मन चांसलर मैर्केल ने भी कहा है कि जर्मनी पर यूरो संकट की वजह से दबाव बढ़ता जा रहा है. मैर्केल का साथ दे रहे कैमरन का कहना है कि यूरोप और अमेरिका के बीच मुक्त व्यापार पर समझौता होना चाहिए जिससे दोनों क्षेत्रों को फायदा होगा.

एशिया की ओर

लेकिन एक बात तो तय है कि आर्थिक मंदी को रोकने के लिए पुराने साझेदार यूरोप और अमेरिका को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को मिलकर काम करना होगा. विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक हम एक और आर्थिक मंदी की दौर के कगार पर हैं. एशिया के देशों को भी यूरो मुद्रा की घटती दर के बुरे असर झेलने पड़ रहे हैं.

तस्वीर: dapd

दावोस में आए भारतीय कंपनी एचसीएल के प्रमुख ने एलान किया है कि उनकी कंपनी आने वाले पांच सालों में यूरोप और अमेरिका में 10,000 नौकरियां पैदा करना चाहती है. कंपनी के सीईओ विनीत नायर ने कहा कि उनकी कंपनी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझती है. नायर ने कहा, "बदलती दुनिया को देखते हुए कंपनियों से उम्मीद की जा रही है कि वे सामाजिक और निजी जरूरतों के साथ मुनाफा भी कमाएं ताकि लंबे समय तक विकास हासिल हो सके."

नया चीन, नया पूंजीवाद

व्यापार में साझेदारी के सिलसिले में यूरोपीय देशों के नेताओं ने चीन पर भी अपनी नजरें टिका कर रखी हैं. चीन की कंपनियां और वहां की सरकार अपनी धनराशि का इस्तेमाल विदेशी कंपनियों को खरीदने में लगा रही हैं और विदेशी सरकारों के बॉन्ड में भी निवेश कर रही हैं.

हालांकि विश्लेषकों का मानना है कि चीन कई देशों की आर्थिक कमजोरी का फायदा उठा रहा है और कम दामों में तकनीक और प्राकृतिक संसाधन हासिल करने की ताक में है. चीन के अपने विश्लेषकों का कहना है कि चीन की आलोचना का कोई मतलब नहीं है, चीन वही सीख रहा है जो बाकी विकसित देश कई दशकों से कर रहे हैं.

रिपोर्टः एपी, एएफपी, डीपीए/एमजी

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें