1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब मल्लिका की आवाज का जलवा

७ सितम्बर २०१०

मल्लिका की सुराही जैसी गर्दन से निकली आवाज दूर से खनकती है. अब यही आवाज गाने में ढल रही है. हॉलीवुड की एक फिल्म में मल्लिका ने गाना गाया है. सुर सजाया है जूलियन लेनॉन ने.

तस्वीर: AP

हॉलीवुड की फिल्म हिस्स में दो गाने ऐसे हैं जिनमें मल्लिका ने आवाज दी है. ये गाने लॉस एंजिल्स के एक स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गए और जल्दी ही हिस्स के प्रमोशन में इनका इस्तेमाल होगा.

एक गाना बीटल्स के मशहूर संगीतकार जॉन लेनॉन के बेटे जूलियन लेनॉन ने मल्लिका से गवाया है. जबकि दूसरा गाना जर्मन संगीतकार एलेक्जेंडर फॉन ने गवाया. फॉन इस फिल्म में बैकग्राउंड म्यूजिक का जिम्मा संभाल रहे हैं. इस फिल्म में पांच गाने और तीन डांस सिक्वेंस हैं.

करीब एक साल तक लॉस एंजिल्स में फिल्म की शूटिंग करने के बाद हाल ही में मल्लिका मुंबई लौटी हैं.

मल्लिका के अलावा इरफान खान और दिव्या दत्ता भी इस फिल्म में काम कर रहे हैं. फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज होगी. जेनिफर लिंच की ये फिल्म नागों की कहानी पर है. फिल्म में एक अमेरिकी शिकारी नाग को बंधक बना लेता है. बाद में उसकी जोड़ीदार नागिन शिकारी से बदला लेती है. नागिन की भूमिका मल्लिका सहरावत ने की है जबकि इरफान पुलिस अफसर बने हैं.

रिपोर्टः एजेंसिया/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें