1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब 3डी में आएगी फिल्म टाइटैनिक

२१ मई २०११

दुनिया की सबसे मशहूर रोमैंटिक फिल्म 'टाइटैनिक' अब 3डी में देखी जाएगी. निर्देशक जेम्स कैमरन ने कहा है कि 3डी टाइटैनिक अगले साल रिलीज होगी. टाइटैनिक के डूबने की 100वीं बरसी पर रिलीज होगी फिल्म.

Leonardo DiCaprio und Kate Winslet in einer Filmszene von "Titanic". Der teuerste und erfolgreichste Film der Hollywood-Geschichte ist am Montag abend (23.03.1998) in Los Angeles insgesamt elfmal mit der begehrtesten Troph‰e des Filmgesch‰fts ausgezeichnet und zur besten Produktion des Jahres gekrˆnt worden. Das monumentale Katastrophen-Melodram von James Cameron hat damit zwar keinen neuen Rekord aufgestellt, konnte aber mit dem bisher erfolgreichsten ´Oscarª-Film ´Ben Hurª aus dem Jahr 1959 gleichziehen. Die Britin Kate Winslet ging leer aus im Wettbewerb um die beste Hauptdarstellerin. Den "Oscar" erhielt Helen Hunt f¸r "Besser geht's nicht". dpa COLORplus
तस्वीर: picture alliance/dpa

1997 में रिलीज हुई फिल्म टाइटैनिक अब तक की सब से अधिक पैसा कमाने वाली फिल्म रही. लेकिन दो साल पहले अवतार के साथ जेम्स कैमरन ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. जेम्स कैमरन ने अवतार के दो संस्करण निकाले. इनमें से एक 3डी था. इसी सफलता को देखते हुए अब कैमरन ने तय किया है कि वह टाइटैनिक को भी 3डी में लोगों के सामने पेश करेंगे.

तस्वीर: AP

फिल्म को एक बार फिर पर्दे पर लाने के बारे में कैमरन ने बताया, "एक पूरी पीढ़ी ने टाइटैनिक को उस तरह से नहीं देखा है जैसे उसे बड़े पर्दे पर देखना चाहिए था." उन्होंने कहा कि 3डी में टाइटैनिक देखना और भी ज्यादा रोमांचक होगा क्योंकि "फिल्म में वही भावनाएं होंगी, लेकिन दृश्य पहले से अधिक तेज होंगे. फिल्म के चाहने वालों के लिए और जो इसे पहली बार देखने जा रहे हैं उनके लिए यह अपने आप में एक अनोखा तजुर्बा होगा."

3डी टाइटैनिक अगले साल अप्रैल में थिएटर में देखी जा सकेगी. कैमरन ने बताया कि फिल्म के रिलीज के लिए जो तारीख तय की गई है उसी दिन टाइटैनिक के डूबने की 100वीं बरसी भी है. टाइटैनिक जहाज 10 अप्रैल 1912 को डूबा था.

लियोनार्डो डि कैप्रियो और केट विंसलेट की टाइटैनिक को कई पुरस्कार मिल चुके हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें