1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

अभिनेता इरफान खान का निधन

२९ अप्रैल २०२०

भारत के जाने माने अभिनेता इरफान खान का 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे.

Indien Bollywood Irrfan Khan
तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images

पेट में इंफेक्शन होने के बाद उन्हें मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिल्मकार शुजीत सरकार ने सबसे पहले उनके निधन की खबर दी.

बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके इरफान खान की गिनती चुनिंदा एक्टरों में की जाती थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पाने वाली उनकी फिल्मों में लाइफ ऑफ पाई, स्लमडॉग मिलेनियर, द अमेजिंग स्पाइडर-मैन और द नेमसेक शामिल हैं.

वह सईद जाफरी, रोशन सेठ और ओम पुरी जैसे अभिनेताओं की कतार में शामिल थे जिनके अभिनय को पश्चिम में भी खूब सराहा गया. उनकी भारतीय फिल्मों में पान सिंह तोमर, हैदर, मकबूल, ब्लैकमेल, तलवार, बिल्लू और मदारी जैसी फिल्में शामिल हैं.

इरफान खान के प्रवक्ता ने एक संक्षिप्त बयान में उनके निधन की पुष्टि की है. कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद इरफान ने दुनिया को अलविदा कहा. उन्होंने 2018 में बताया कि उन्हें कैंसर है. इसके बाद वह काफी समय तक फिल्मों से दूर रहे. 2019 में उन्होंने "अंग्रेजी मीडियम" फिल्म से वापसी की थी.

तीन दिन पहले जयपुर में इरफान खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम का भी निधन हो गया. कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते इरफान उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं जा सके थे. 

एके/एमजे (रॉयटर्स, एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

ये भी पढ़िए: इन बॉलीवुड हस्तियों ने किया कैंसर का मुकाबला

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें