भारत के जाने माने अभिनेता इरफान खान का 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे.
विज्ञापन
पेट में इंफेक्शन होने के बाद उन्हें मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिल्मकार शुजीत सरकार ने सबसे पहले उनके निधन की खबर दी.
बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके इरफान खान की गिनती चुनिंदा एक्टरों में की जाती थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पाने वाली उनकी फिल्मों में लाइफ ऑफ पाई, स्लमडॉग मिलेनियर, द अमेजिंग स्पाइडर-मैन और द नेमसेक शामिल हैं.
वह सईद जाफरी, रोशन सेठ और ओम पुरी जैसे अभिनेताओं की कतार में शामिल थे जिनके अभिनय को पश्चिम में भी खूब सराहा गया. उनकी भारतीय फिल्मों में पान सिंह तोमर, हैदर, मकबूल, ब्लैकमेल, तलवार, बिल्लू और मदारी जैसी फिल्में शामिल हैं.
इरफान खान के प्रवक्ता ने एक संक्षिप्त बयान में उनके निधन की पुष्टि की है. कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद इरफान ने दुनिया को अलविदा कहा. उन्होंने 2018 में बताया कि उन्हें कैंसर है. इसके बाद वह काफी समय तक फिल्मों से दूर रहे. 2019 में उन्होंने "अंग्रेजी मीडियम" फिल्म से वापसी की थी.
तीन दिन पहले जयपुर में इरफान खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम का भी निधन हो गया. कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते इरफान उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं जा सके थे.
इंडियन कैंसर सोसायटी के मुताबिक भारत में अगले 10 सालों में करीब डेढ़ करोड़ लोगों को कैंसर हो सकता है. इनमें से 50 फीसदी में कैंसर लाइलाज होगा. हिंदी फिल्म उद्योग की कई मशहूर हस्तियां भी कैंसर का दर्द झेल चुकी हैं.
संजय दत्त
फिल्म पत्रकार कोमल नाहटा ने ट्वीट कर बताया है कि अभिनेता संजय दत्त को कैंसर हो गया है. मीडिया में तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें तीसरे या चौथे स्टेज का फेफड़ों का कैंसर है. जल्द ही इलाज के लिए उनके अमेरिका रवाना होने के भी समाचार हैं. लेकिन खुद संजय ने इस बारे में सिर्फ इतना बताया है कि वे इलाज करा रहे हैं और अपील की है कि लोग इसे लेकर ज्यादा कयास ना लगाएं.
तस्वीर: Eros International
सोनाली बेंद्रे
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर हो गया था. कैंसर शरीर के जिस हिस्से में सबसे पहले विकसित होता है उसे प्राइमरी स्पॉट कहते हैं और जब कैंसर सेल्स टूटकर दूसरे हिस्सों तक फैल जाते हैं तो वह मेटास्टैटिक कैंसर कहलाता हैं. न्यूयॉर्क में इलाज करवाने के बाद वे ठीक हो गईं.
तस्वीर: DW/P. ManiTtewari
इरफान खान
'पान सिंह तोमर' और 'मकबूल' जैसी फिल्मों से अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके इरफान को हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर हो गया था. लंदन में इलाज करवाया गया लेकिन 53 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. उन्होंने 2018 में बताया कि उन्हें कैंसर है. इसके बाद वह काफी समय तक फिल्मों से दूर रहे. 2019 में उन्होंने "अंग्रेजी मीडियम" फिल्म से वापसी की थी.
तस्वीर: picturealliance/AP Images/T. Jewell
विनोद खन्ना
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टरों में शुमार रहे विनोद खन्ना ने 2017 में दुनिया को अलविदा कह दिया. वह लीवर के कैंसर से पीड़ित थे. गुरदासपुर से बीजेपी सांसद रहे खन्ना आखिरी बार 2015 में शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ में नजर आए थे. कैंसर से लड़ाई के अंतिम पलों में उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी जिससे वह कमजोर हो गए थे. उनकी तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो फैन्स में निराशा की लहर दौड़ गई.
तस्वीर: Getty Images/AFP/STRDEL
राजेश खन्ना
'जिंदगी और मौत ऊपरवाले के हाथ में है, बाबूमोशाये...' फिल्म 'आनंद' में एक कैंसर फाइटर की भूमिका निभाने वाले राजेश खन्ना को असल जिंदगी में भी इस गंभीर बीमारी से लड़ना पड़ा. कहा जाता है कि अपनी जिंदगी के आखिरी 20 दिनों में उन्हें अपने अंतिम समय का आभास हो गया था. 18 जुलाई 2012 को वह कैंसर से हार गए.
तस्वीर: AP
मनीषा कोइराला
2012 में मनीषा के कैंसर की खबर आई और बिन बालों वाली मनीषा की तस्वीरों ने उनके फैंस को हैरान कर दिया. कोइराला ने इस दौरान महिलाओं को प्रेरित किया कि कैंसर से निपटा जा सकता है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनके परिवार में कैंसर का इतिहास रहा है, इसलिए वह अपनी बीमारी पर हैरानी नहीं हैं.
तस्वीर: Getty Images
अनुराग बासु
गैंगस्टर, मर्डर और बर्फी के डायरेक्टर रहे अनुराग बासु को 2004 में मालूम चला कि वह ल्यूकेमिया यानी ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं. डॉक्टरों ने कहा कि उनके पास ज्यादा वक्त नहीं है और लंबी उम्र की उम्मीद वह न रखें. लेकिन बासु लड़े और उन्होंने कैंसर को हराया.
तस्वीर: AP
मुमताज
जानी मानी अभिनेत्री मुमताज को 2002 में स्तन कैंसर से पीड़ित पाया गया. उन्हें छह कीमोथेरेपी और 35 रेडिएशन थेरेपी करानी पड़ी. मुमताज की उम्र उस समय 54 साल थी. अब 70 से ऊपर की हो चुकीं मुमताज अपने परिवार के साथ कभी लंदन तो कभी मुंबई में वक्त बिताती हैं.
तस्वीर: I. Mukherjee/AFP/Getty Images
नरगिस दत्त
बीते जमाने की मशहूर अदाकारा नरगिस को पैंक्रियाटिक कैंसर ने अपनी चपेट में ले लिया था. इस रोग के इलाज के लिए वह न्यूयॉर्क में रहीं, लेकिन वे इससे ज्यादा दिनों तक लड़ नहीं पाईं. नरगिस ने अपने बेटे संजय दत्त की पहली फिल्म 'रॉकी' रिलीज होने के तीन दिन पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया.