1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अभी नो रिटायरमेंट- अमिताभ बच्चन

२३ मार्च २०१०

बॉलिवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने लाइफ़ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड लेने के बाद कहा कि अभी फ़िल्मों से रिटायर होने का उनका कोई इरादा नहीं है. जब तक लोग उन्हें पसंद करते रहेंगे वे काम करते रहेंगे.

तस्वीर: picture alliance / dpa

67 साल के अमिताभ बच्चन ने हॉंगकॉंग में एशियन फ़िल्म महोत्सव में लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड लेते हुए कहा कि फ़िल्मी पर्दे से रिटायर होने का उनका फ़िलहाल कोई इरादा नहीं. सौ से भी ज़्यादा फ़िल्मों में आ चुके अमिताभ ने कहा है कि "अगर आप मुझे पहचान दे रहे हैं तो आप पूरी भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री को पहचान दे रहे हैं और मेरे देश को भी.इस अवॉर्ड के लिए बहुत बहुत धन्यवाद."

भारतीय फ़िल्म की परंपरा में अमिताभ मील का पत्थर हैं. अभिषेक, अपनी बहू एश्वर्या के साथ वे फ़िल्मों में बने रहना चाहते हैं रिटायर होने का उनका कोई इरादा नहीं. मुझे उम्मीद है कि "मैं लौट कर फिर काम शुरू कर दूंगा, जब तक ऐसे लोग हैं जो मेरे साथ काम करना चाहते हैं, और मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं मैं काम जारी रखना चाहूंगा."

तस्वीर: AP

पिछले महीने बच्चन को पा फ़िल्म में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी मिला था. हल्के से बैकग्राउंड में रहने के बाद अमिताभ कौन बनेगा करोड़पति इस शो के साथ फिर उभरे और पर्दे पर अपनी पकड एकबार फिर मज़बूत की. पेट में फिर उभरी चोट के कारण पिछली जुलाई में उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. यह वही घाव है जिसने 1982 में अमिताभ को गंभीर रूप से घायल किया था और उनके चहेतों ने उनके जल्द ठीक हो जाने के लिए प्रार्थना की थी.

हॉंगकॉग में अवॉर्ड स्वीकार करते हुए बच्चन ने कहा, "इस टूटती दुनिया में सिनेमा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें प्यार, दोस्ती, सहयोग में साथ लाता है."

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की तारीफ़ के पुल बांधते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने हाल ही में उन्हें मौजूदा दौर के महानतम प्रतिभाओं में गिनाया. लंदन में ख़ास भोज के दौरान ब्राउन ने कहा, "यहां अमिताभ बच्चन के साथ आना मेरी लिए ख़ुशी की बात है. यहां पहुंचने से ठीक पहले मैंने उनसे बात की. मैं उन्हें बता रहा था कि हमारे यहां एक टेलीविज़न सीरीयल है, जिसे 40 लाख लोग देखते हैं. मैंने पूछा कि उनकी अगली फ़िल्म कितने लोग देखेंगे. बच्चन ने बताया, 50 करोड़ लोग. यह उनकी महानता दिखाती है."ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा, "कुछ दिन पहले मैंने उनसे भारत में मुलाक़ात की थी. वह हमारे दौर की महानतम प्रतिभाओं में शामिल हैं."

रिपोर्टः एएफ़पी/आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें