1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अभ्यास मैच में जर्मनी और हॉलैंड की हार

२७ मई २०१२

यूरोपियन चैंपियनशिप से ठीक पहले एक दोस्ताना मैच में स्विट्जरलैंड ने जर्मनी को 5-3 से हराया. वहीं वर्ल्ड कप की उपविजेता टीम हॉलैंड को बुल्गारिया ने बुरे तारे दिखाए. पुर्तगाल भी फीका रहा.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मन टीम के कोच योआखिम लोएव ने प्रयोग करते हुए टीम में बड़े बदलाव किए. उन्होंने बायर्न म्यूनिख क्लब से खेलने वाले किसी बड़े नाम को मैदान में नहीं उतारा. स्विस खिलाड़ियों ने इसका भरपूर लाभ उठाया और जर्मन टीम को बुरी तरह हरा दिया. लोएव के कोचिंग करियर में यह पहला मौका रहा जब जर्मनी ने पांच गोल खाए. स्विटजरलैंड के खिलाड़ियों ने छह बार गेंद जर्मनी के गोल में दागी. आखिरी बार गोल को अमान्य करार दिया गया.

स्विस टीम के प्रशंसक भले ही जीत से फूल रहे हो लेकिन स्विट्जरलैंड के कोच ओटमार हिटत्सफेल्ड के कदम जमीन पर हैं. मैच के बाद उन्होंने कहा, "जर्मनी ने 2010 के वर्ल्ड कप से ठीक पहले स्पेन को हराया था. लेकिन स्पेन सेमीफाइनल में जर्मनी को हराते हुए आगे बढ़ा और विश्व विजेता बन गया."

वहीं जर्मन कोच लोएव ने कहा, "हमने बहुत ज्यादा गलतियां की. मैंने ऐसे नतीजे की अपेक्षा नहीं की थी. हालांकि मैं जानता था कि यह खतरनाक हो सकता है."

स्पेन की लय बरकरारतस्वीर: picture-alliance/dpa

आठ जून से शुरू होने वाले यूरो 2012 से पहले खेले जा रहे दोस्ताना अभ्यास मैचों में जर्मनी के पड़ोसी हॉलैंड को भी हार का मुंह देखना पड़ा. अपने मैदान पर खेल रही डच टीम को बुल्गारिया जैसी कमजोर टीम ने 2-1 से चौंकाया.

वहीं इंग्लैंड, स्पेन और मेजबान पोलैंड के लिए खेल सुकून भरा रहा. इंग्लैंड ने नॉर्वे को 1-0 से हराया. 32 साल बाद यह पहला मौका रहा जब इंग्लैंड ने उत्तरी यूरोप की किसी टीम पर जीत हासिल की. वहीं वर्ल्ड चैंपियन (2010) और यूरो चैंपियन (2008) स्पेन ने सर्बिया को 2-0 से हराया. स्पेनिश टीम बार्सिलोना के दिग्गज खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरी.

यूक्रेन के साथ यूरो 2012 की संयुक्त मेजबानी का रहे पोलैंड ने स्लोवाकिया को 1-0 से मात दी. वहीं पुर्तगाल ने मेसीडोनिया जैसी टीम से 0-0 का ड्रॉ खेल कर प्रशंसको निराश किया.

यूरो 2012 का पहला मैच पोलैंड और ग्रीस के बीच आठ जून के खेला जाएगा. यूरो कप चार साल बाद होता है. स्पेन ने जर्मनी को हरा कर पिछला यूरो कप जीता था.

ओएसजे/आईबी (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें