1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमिताभ की तबियत फिर खराब

१० अप्रैल २०१२

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की तबियत फिर खराब हो गई है. हाल ही में पेट का ऑपरेशन कराने वाले अमिताभ को दोबारा पेट में दर्द की शिकायत हुई है. मंगलवार को उनका सिटी स्कैन किया जा रहा है.

तस्वीर: AP

अमिताभ की तबियत खराब होने का पता उनके ब्लॉग से चला. बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, "ब्लॉग लिखने के बाद जैसे ही मैं मेज से उठ कर बिस्तर की तरफ बढ़ा मुझे पेट में तेज दर्द का अहसास हुआ और मेरे लिए चलना, खड़ा होना, बैठना या फिर लेटना बेहद मुश्किल हो गया. ऐसा दर्द तो ऑपरेशन के बाद भी महसूस नहीं हुआ था. दो महीनों में क्या गड़बड़ हुई कि ऐसी स्थिति आ गई."

सोमवार रात को लिखे ब्लॉग में अमिताभ ने कहा है, "मेरा पास कोई जवाब नहीं है. कल शायद मुझे सीटी स्कैन की तैयारी करनी पड़ेगी. बोतल भर वो पीला तरल पीना होगा जो अंदरूनी अंगों को उभार देता है और प्रभावित हिस्सा जिसकी वजह से पेट में दर्द हो रहा है स्कैन में सामने आ जाएगा." उम्मीद की जा रही है कि अमिताभ बच्चन का सिटी स्कैन या आगे का इलाज मुंबई के सेवेन हिल्स अस्पताल में ही होगा, जहां दो महीने पहले उनका ऑपरेशन हुआ था. 69 साल के अमिताभ ने कहा है कि वो अपने चाहने वालों को ट्वीटर पर अपनी सेहत का हाल बताते रहेंगे.

तस्वीर: AP

अमिताभ ने ट्वीटर पर भी लिखा है, "देर से आने के लिए माफ करें, बस कागजात जमा कर रहा हूं क्योंकि मेरा दर्द बढ़ रहा है. सुबह जल्दी ही जाना होगा. डॉक्टरों ने सिटी स्कैन से पहले वो तरल पीने की सलाह दी है. कल फिर बताउंगा क्या हुआ, प्यार." अमिताभ बच्चन के पेट में पहले भी तकलीफें होती रही हैं. इसी साल 11 फरवरी को उनका ऑपरेशन हुआ था.

वैसे अमिताभ ने खुद ही यह भी कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है. तबियत खराब होने की खबर मिलते ही सुबह सुबह उनके दरवाजे पर मीडिया की भीड़ जमा हो गई. मीडिया की भीड़ देख कर अमिताभ भी हैरान रह गए. परेशान होकर उन्होंने फिर लिखा. उन्होंने ट्वीटर पर फिर लिखा, "अरे प्यारों 6 बजे सुबह मुझे मेरे मेकअप मैन की भोजपुरी फिल्म की डबिंग के लिए जाना था बाहर देखा कि मीडिया वैन और टीवी कैमरे मेरे पीछे हैं? क्यों? सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया के लोगों से मेरा पीछा करने की वजह पूछी तो उन्होंने ट्वीटर पर मेरे सिटी स्कैन का जिक्र किया. ओह. मेरे प्रिय टीवी मीडिया के और मेरे घर के बाहर खड़े लोगों, इतना तनाव मत लो और इतनी मेहनत मत करो. ऐसा कुछ नहीं है. बस मैं डॉक्टर के पास जा रहा हूं."

एनआर/ओएसजे(पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें