1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमिताभ के साथ कामयाबी पाई परबीन बॉबी ने

३ अप्रैल २०१५

बॉलीवुड में परवीन बॉबी को ऐसी अभिनेत्री के तौर पर याद किया जाता है जिन्होंने अपने खास अंदाज से मुख्यधारा के सिनेमा में बदलाव का सूत्रपात किया. कामयाबी का पहला स्वाद उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ चखा..

तस्वीर: picture-alliance/Mary Evans Picture Library

परवीन बॉबी 4 अप्रैल 1949 को गुजरात के जूनागढ़ में एक मध्यवर्गीय मुस्लिम परिवार में जन्मी. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत बतौर मॉडल की. बॉलीवुड में अभिनेत्री के रूप में परवीन बॉबी ने अपने करियर की शुरूआत 1973 में प्रदर्शित फिल्म चरित्र से की. इस फिल्म में परवीन के अपोजिट क्रिकेटर सलीम दुर्रानी थे. फिल्म टिकट खिड़की पर विफल साबित हुई. वर्ष 1974 में प्रदर्शित फिल्म मजबूर परवीन बॉबी के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में परवीन बॉबी को अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अवसर मिला.

वर्ष 1975 में प्रदर्शित फिल्म दीवार में परवीन बॉबी ने एक बार फिर अमिताभ बच्चन के साथ काम किया. इस फिल्म में परवीन बॉबी ने बोल्ड किरदार निभाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वर्ष 1977 में मनमोहन देसाई के निर्देशन में बनी फिल्म अमर अकबर एंथनी परवीन बॉबी के करियर की सुपरहिट फिल्मों में शुमार की जाती है. इस फिल्म में भी परवीन बॉबी ने अमिताभ बच्चन के अपोजिट काम किया था.

इस बीच परवीन बॉबी ने काला पत्थर और सुहाग जैसी सुपरहिट फिल्मों में शशि कपूर के साथ काम किया. परवीन बॉबी ने 1981 में कालिया, क्रांति और आहिस्ता-आहिस्ता जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. वर्ष 1982 में प्रदर्शित फिल्म नमक हलाल परवीन बॉबी के करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में उनका निभाया किरदार ग्रे शेड्स लिये हुए था. बावजूद इसके परवीन बॉबी ने अपने लाजवाब अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. जीवन भर सच्चे प्यार को तरशती रही परवीन बॉबी 22 जनवरी 2005 को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पायी गई.

एमजे/आईबी (वार्ता)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें