1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमिताभ को गुरु मानते हैं रजनीकांत

१६ अगस्त २०१०

रजनीकांत खुद एक सुपरस्टार है और दक्षिण भारत के भगवान भी पर वो अमिताभ बच्चन को अपना गुरु और आदर्श मानते हैं. भारत की सबसे महंगी फिल्म रोबोट के म्यूज़िक रिलीज़ के मौके पर दोनों सुपरस्टार करीब एक दशक के बाद साथ नज़र आए.

अभिनेता रजनीकांततस्वीर: APImages

दो दशक पहले बनी फिल्म हम में दोनों कलाकारों ने साथ काम किया. रजनीकांत आज भी वो वक्त याद करके भावुक हो जाते हैं. रजनीकांत कहते हैं, "वो(अमिताभ) हमेशा से मेरे आदर्श, रोल मॉडल और गुरु रहे हैं. मैंने महत्वपूर्ण फैसले करते समय हमेशा उनकी सलाह याद रखी." हम के अलावा अंधा कानून और गिरफ्तार में भी दोनों सुपरस्टार साथ नजर आ चुके हैं. रजनी कहते हैं "मैं कभी भी अमिताभ के प्यार और स्नेह को नहीं भूल सकता."

उधर अमिताभ ने भी कहा कि 60 साल के रजनीकांत सही मायनों में धरतीपुत्र हैं. अमिताभ ने कहा," लंबे समय से रजनी मेरे दोस्त और सहयोगी रहे हैं और मैं उनके साथ अपने रिश्तों की बहुत कद्र करता हूं. वो सचमुच धरतीपुत्र हैं जिन्हें हर भारतीय प्यार करता है."

अमिताभ गुरु हैं: रजनीतस्वीर: AP

अमिताभ ने रजनीकांत की तारीफ में कहा कि इतना लंबा वक्त बीत गया है रजनी को स्टार बने लेकिन आज भी वो पहले जैसे ही नर्म, सरल, ईमानदार और जमीन से जुड़े हुए हैं. अमिताभ ने कहा, "रजनीकांत के गुणों से मैं सदा प्रभावित रहा हूं."

मुंबई में इस हाई प्रोफाइल समारोह में पूरा बच्चन परिवार मौजूद था. जया बच्चन और अभिषेक के अलावा फिल्मी दुनिया से जुड़ी कई और बड़ी हस्तियां भी इस समारोह में शामिल हुईं. इससे पहले रजनीकांत और अमिताभ तीन साल पहले सिवाजी की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर मिले थे. तब रजनीकांत अमिताभ के साथ फिल्म देखने खुद मुंबई पहुंचे थे.

रोबोट में रजनीकांत के साथ ऐश्वर्या राय भी काम कर रही हैं. फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपये का है और ये अब तक की सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्म है. रजनीकांत ने इस फिल्म में अपने से 25 साल छोटी अभिनेत्री के साथ ईश्क लड़ाया है. रजनी फिल्म में 30 साल के युवा बने हैं. फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज़ होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें