1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमिताभ बच्चन का शनिवार को ऑपरेशन

९ फ़रवरी २०१२

भारत के सबसे लोकप्रिय अभिनेता अमिताभ बच्चन एक बार फिर पेट की बीमारी से परेशान हैं. 11 फरवरी को उनका ऑपरेशन होगा. खुद अमिताभ ने इस बात की जानकारी अपने ब्लॉग में दी है. पहली बार उन्हें एक शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी.

अमिताभ बच्चनतस्वीर: AP

69 साल के बच्चन का शुक्रवार को मुंबई में सीटी स्कैन किया जाएगा, जिसके बाद शनिवार को उनकी सर्जरी की जाएगी. अपने ब्लॉग में बिग बी ने लिखा, "पहले भी मेरा पेट कई जटिल समस्याओं से लड़ चुका है, उसे एक बार फिर यह संघर्ष करना है. मेरा बदन एक जंग लड़ रहा है और अब तक तो यह अच्छे से काम करता आया है."

टीवी के शानदार कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति का सीजन खत्म होने के बाद अमिताभ अपने मेकअप मैन की भोजपुरी फिल्म गंगादेवी में काम कर रहे हैं. इसमें उनकी पत्नी जया बच्चन भी काम कर रही हैं. अमिताभ का कहना है कि देर रात तक काम करने की वजह से उन्हें बीमारी हुई हो सकती है. बिग बी देर रात तक काम करने के लिए मशहूर हैं. यहां तक कि वह रात दो तीन बजे तक ब्लॉग लिखते रहते हैं या ट्विटर पर ट्वीट करते रहते हैं.

पेट से परेशान

अमिताभ बच्चन के पेट की बीमारी का लंबा इतिहास रहा है. 1982 में कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान पुनीत इस्सर के साथ एक फाइट सीन में वह टेबल पर गिर पड़े. तब उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी और उनके बचने की संभावना भी नहीं थी. लेकिन पहले बैंगलोर और बाद में मुंबई के अस्पताल में उन्होंने छह महीने में मौत को मात दे दी. इस दौरान पूरे भारत में उनकी सलामती की दुआएं होती रहीं. इसके बाद धीरे धीरे वह काम पर लौट आए और कई यादगार फिल्में दीं.

अभिषेक के साथतस्वीर: AP

बाद में 2005 में भी अमिताभ बच्चन के पेट में परेशानी हुई और उनका इलाज कराना पड़ा. कुछ दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद वह ठीक हो गए. अब यह तीसरा मौका है, जब उन्हें पेट की बीमारी की वजह से अस्पताल जाना पड़ रहा है. बिग बी ने लिखा है, "उनका कहना है कि यह ऑपरेशन इतना जटिल नहीं है. लेकिन जब आपको ऑपरेशन टेबल पर जाना पड़ता है, तो सभी डॉक्टर ऐसा ही कहते हैं."

तस्वीर: AP

शानदार अदाकार

अमिताभ बच्चन हिन्दी फिल्मों के सबसे मशहूर अदाकारों में हैं. उन्हें भारत का राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड चार बार और फिल्मफेयर अवार्ड 14 बार मिल चुका है. 1999 में बीबीसी ने उन्हें सदी के महानायक का खिताब दिया था. उस साल बीबीसी के सर्वे में उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा अभिनेता बताया गया.

रुपहले फिल्मों पर कामयाबी के बाद अमिताभ छोटे पर्दे पर नजर आए. उन्होंने सबसे पहले 2000 में कौन बनेगा करोड़पति पेश किया और इस कार्यक्रम ने देखते ही देखते लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 1970 का एंग्री यंग मैन अचानक 21वीं सदी में सबका धीर गंभीर परिपक्व रिश्तेदार बन गया. अमिताभ ने जब दूसरी बार यह कार्यक्रम पेश किया, तभी उनके पेट में समस्या आ गई. इस वजह से दूसरे सीजन को जल्दी खत्म करना पड़ा और तीसरा सीजन बिग बी की जगह शाहरुख खान से कराया गया, जो फ्लॉप हो गया. बाद में अमिताभ ने चौथे और पांचवें सीजन में फिर से मेजबानी का जिम्मा संभाला और कार्यक्रम को बुलंदियों पर पहुंचा दिया.

अपने ब्लॉग में अमिताभ ने लिखा है, "मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि तमाम दुश्वारियों के बावजूद ईश्वर ने मुझे हिम्मत दी है कि मैं चलता रहता हूं. यह हिम्मत मेरे चाहने वालों की दुआओं और शुभकामनाओं में भी छिपी है. इसने कई बार मुझे मुश्किल मौकों में बाहर निकाला है और मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार भी ऐसा ही हो."

रिपोर्टः एएफपी, पीटीआई/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें