1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमिताभ बने दादा, बधाइयों का लगा तांता

१६ नवम्बर २०११

मैं प्यारी सी बच्ची का दादा बन गया हूं. दादाजी, भावविभोर. बिग बी को ऐश्वर्या की बेटी के जन्म की खबर मिली तो मुख से यही बोल फूटे. उनकी बहू ऐश्वर्या मां बन गई हैं और दुनिया भर की बधाइयों पर आज जलसा का पता लिख गया है.

तस्वीर: picture alliance/Photoshot

इसी साल जून में अमिताभ बच्चन ने लोगों को बताया था कि ऐश्वर्या मां बनने वाली हैं. पूर्व विश्व सुंदरी और हिंदी फिल्मों की विख्यात अभिनेत्री ऐश्वर्या ने मुंबई के सेवेन हिल्स अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया है. 38 साल की ऐश्वर्या और 35 साल के अभिषेक अब गर्व से भरे मां बाप बन गए हैं. बिग बी भी नाना तो बहुत पहले बन गये लेकिन दादा बनने का मौका अब मिला है.

तस्वीर: AP

बधाई हो बधाई

बधाइयों का तांता लगा है. फिल्म निर्माता करन जौहर ने लिखा है, "बधाई हो, बेबी बी के पास अब बेबी गर्ल है. जूनियर बच्चन को ढेर सारा प्यार. मुझे यकीन है कि यह दुनिया की सबसे प्यारी लड़की होगी." फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बसु लिखती हैं, "ओह मेरे भगवान, मैं बहुत उत्तेजित हूं. बेबी बी नन्ही परी के डैडी बन गए हैं. ऐश, जूनियर बच्चन और पूरे परिवार को बधाइयां."

मशहूर शायर जावेद अख्तर ने अपने बधाई संदेश में लिखा है, "बधाई हो अमिताभ जी. आज मुझे वो दिन याद आ रहा है जब श्वेता पैदा हुई थी. वक्त कितनी तेजी से उड़ रहा है." अनुपम खेर, सोनम कपूर, अर्जुन रामपाल, जेनेलिया डिसूजा से लेकर श्रेया घोषाल, रवीना टंडन, सेलिना जेटली और बोमन ईरानी और न जाने आगे कहां तक यह फेहरिस्त जाती है. बच्चन परिवार की इस खुशी में शामिल हो कर पूरा बॉलीवुड अपना दामन उमंगों से भर लेना चाहता है.

तस्वीर: UNI

संतुलित कवरेज

आमतौर पर हो हल्ला मचाने वाले भारतीय मीडिया पर इस बार बिग बी की अपील का असर हुआ है और वह बहुत संतुलित तरीके से बच्चन परिवार की खुशी की खबर दिखा रहा है. न तो कोई ब्रेकिंग न्यूज की पट्टी चली है, न स्पेशल ग्राफिक्स. न बच्चन परिवार के बंगले के बाहर ओ बी वैन है और न ही कहीं ज्योतिषी जी बैठ कर बच्ची और परिवार के भविष्य का हाल बता रहे हैं. ज्यादातर चैनलों ने एक से डेढ़ मिनट की खबर में ही इसे समेट दिया है. अमिताभ बच्चन मीडिया की दखलंदाजी को अपने निजी जीवन में घुसपैठ बता कर उसकी कड़ी आलोचना करते रहे हैं और इसका असर इस बार दिखाई दिया है. ऐसी खबर है कि पिछले हफ्ते ही प्रसारकों के बीच इस बात पर सहमति बन गई थी कि इस बार कोई हो हल्ला नहीं करना है.

तस्वीर: UNI

ऐश्वर्या राय बच्चन ने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल किया था और इसके कुछ ही सालों बाद बॉलीवुड फिल्मों में उनके कदम जम गए. तब से अब तक करीब 40 फिल्मों में काम कर चुकीं ऐश्वर्या के नाम कुछ बेहद मशहूर भूमिकाएं हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, बीते वर्षों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें जो ख्याति और सम्मान मिला है वह किसी और के हिस्से नहीं आया. द पिंक पैंथर 2, ब्राइड एंड प्रेज्यूडिस, बेंड इट लाइक बेकहम, द लास्ट लेजन जैसी देश के बाहर की बनी उनकी कुछ फिल्मों ने भी खूब नाम कमाया है.

रिपोर्टः पीटीआई/एएफपीई/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें