1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमिताभ रोमांचित, बनेंगे पहली बार दादा

Priya Esselborn२२ जून २०११

जब से ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी हुई है, बच्चा होने की अटकलें भी लगती रही है. अब अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है कि ऐश्वर्या मां बनने वाली हैं और वह पहली बार दादा बनेंगे.

तस्वीर: AP

बॉलीवुड के महानायक का उत्साह देखते ही बनता है. पहले तो उन्होंने मंगलवार रात 10 बजकर 04 मिनट पर ट्वीट किया. न्यूज, न्यूज, न्यूज!! मैं दादा बनने जा रहा हूं... ऐश्वर्या उम्मीद से है... सो हैप्पी एंड थ्रिल्ड!!! खबर सुनते ही बॉलीवुड और बॉलीवुड से प्यार करने वाले भी उछल पड़े. आधे घंटे में सीनियर बच्चन को 2843 नए ट्वीट मिले शुभकामनाओं और स्नेह के.

पिछले समय में ब्लॉग पर अपने विचारों में रूढ़िवादी दिखते सुपर स्टार ने ट्विटर पर लगातार अपनी भावनाओं को प्रकट किया. दूध नवल , पूत नवल , वंश में विभूति नवल..मेरे पिता की एक रचना से लिए गए शब्द सब कुछ बयां करते हैं, उनकी विरासत जिंदा है... एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, " अभिषेक और ऐश्वर्या का बच्चा मेरे भाई और मेरे बाद की पीढ़ी का पहला बच्चन होगा... तुरंत स्पष्टीकरण आया. अमिताभ नाना तो पहले ही बन चुके हैं अब वह दादा बनेंगे.

तस्वीर: UNI

अमिताभ और अजिताभ पहली पीढ़ी के बच्चन... उसके बाद अभिषेक और भीम और अब अभिषेक और ऐश्वर्या के...बिग अड्डा पर अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने अपने माता-पिता प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन को भी याद किया है और लिखा है, मेरे माता-पिता जो हमारे दिलों में और आसमां में रहते हैं,हमारे परिवार को बढ़ता देखकर बहुत खुश और प्रसन्न होंगे - एक परिवार जिसकी उन्होंने हिफाजत और प्यार के साथ शुरुआत की.

रात 1 बजकर 23 मिनट पर सोने जाने से पहले उन्होंने लिखा, "अब बस रोमांच की हवा में जीने और सांस लेने की अनुमति चाहता हूं और शायद कल आपसे अधिक बातचीत कर सकूं... क्योंकि तब से काफी देर हो चुकी है.."

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें