अमेरिकाः लूटपाट में मारा गया भारतीय छात्र
२७ दिसम्बर २०१०आंध्र प्रदेश के जयचंद्रा इलेप्रोलू को पांच गोलियां मारी गईं. पुलिस के स्टोर में पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. लुटेरो ने क्रिसमस के दिन सुबह सुबह दुकान पर धावा बोला. पुलिस का कहन है कि इस लूटपाट और हत्या के सिलसिले में दो संदिग्ध लोगों की तलाश है. जयचंद्रा को इस दुकान में काम करते हुए एक महीने भी नहीं हुए थे.
सीसीटीवी में रिकॉर्ड विडियो फुटेज को देखने से पता चला है कि सुबह 2 बज कर 20 मिनट पर स्की मास्क पहने एक शख्स स्टोर के अंदर दाखिल हुआ. इसी ने क्लर्क को गोली मारी और कैश रजिस्टर को भी अपने साथ ले गया. पुलिस के मुताबिक जयचंद्रा बच कर पिछले दरवाजे की तरफ भागने में कामयाब रहा लेकिन लुटेरे ने उसे दरवाजे के पीछे से गोली मार दी.
पुलिस ने विडियो फुटेज स्थानीय मीडिया को दिया है जिससे कि लुटेरों की तलाश की जा सके. मीडिया में आई खबरों से पता चला है कि जयचंद्रा यहां एक कॉलेज में कंप्युटर की पढ़ाई कर रहा था. पेट्रोल पंप पर बने इस स्टोर में वो हफ्ते में सिर्फ तीन दिन काम करने आता था.
पुलिस प्रवक्ता बड कॉर्बेट ने बताया वो हत्या की क्रूरता देख कर हैरान हैं. लुटेरा ने दुकान में दाखिल होने के बाद अपनी 9 एमएम की पिस्टल से अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक दूसरे शख्स के लुटेरे होने में थोड़ा संदेह है क्योंकि उसके पास कोई हथियार नहीं दिखा है. हो सकता है कि वो ग्राहक या फिर कोई और हो. घटना के तुरंत बाद एक महिला वहां खरीदारी करने आई उसी ने वहां की हालत देखने के बाद पुलिस को बुलाया.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः आभा एम