1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका और यूरोप पर हमले की तैयारी में लश्कर

१७ फ़रवरी २०११

अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तानी आतंकवादी गुट लश्कर ए तैयबा अमेरिका और यूरोप पर हमला करने की तैयारी में जुटा है.

तस्वीर: AP

अमेरिका के नेशनल काउंटर टेररिज्म सेंटर के निदेशक माइकल लाइटर ने सीनेट में खुफिया मामलों की सुनवाई के दौरान बुधवार को कहा कि इस बात के संकेत मिले हैं कि लश्कर अपनी क्षमता बढ़ा रहा है और वो एशिया के बाहर हमले करने की तैयारी में है. कुछ दिन पहले भी जर्मनी समेत यूरोप के दूसरे शहरों पर हमले के खतरे की बात सामने आई थी जिसके बाद सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई.

लश्कर ए तैयबा पर 2008 में मुंबई पर आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप है. मुंबई पर हुए इस हमले में पाकिस्तान से आए 10 आत्मघाती आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर 166 लोगों को मार डाला था. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इनमें से 9 आतंकी मारे गए जबकि एक को जिंदा गिरफ्तार कर लिया गया.

माइकल लाइटर ने कहा कि लश्कर ए तैयबा के पास इतनी क्षमता है कि वो एशिया के बाहर भी हमलों को अंजाम दे सकता है हालांकि अभी तक उसने ऐसा किया नहीं है. पर इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि वो यूरोप और अमेरिका को अपना निशाना बनाने की तैयारी में है.

लश्कर ए तैयबा पर पाकिस्तान में पाबंदी लगा दी गई है लेकिन पाक सरकार पर आरोप लगते हैं कि वो आतंकवादियों के इस गुट के खिलाफ कार्रवाई करने से बचती रही है. लश्कर ए तैयबा का गठन कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों से लड़ने के लिए किया गया था. लाइटर ने ये भी कहा कि लश्कर का भारत पर अगला हमला इलाके में स्थिति को विस्फोटक बना देगा और इसके बाद जंग भी हो सकती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें