1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका और यूरोप में हमलों की चेतावनी

१७ दिसम्बर २०१०

इंटरपोल ने चेतावनी दी है कि अल कायदा अमेरिका और यूरोप में कई ठिकानों पर घातक आतंकवादी हमले करने की तैयारी कर रहा है. संस्था के बगदाद ऑफिस को ऐसी जानकारियां मिली हैं.

तस्वीर: AP

अंतरराष्ट्रीय पुलिस संस्था इंटरपोल ने कहा, "हमें बगदाद के हमारे दफ्तर ने सूचनाएं दी हैं. ये खासतौर पर अमेरिका और यूरोप में अल कायदा के हमलों के बारे में हैं. अल कायदा के कमांडरों ने अपने लोगों को ऐसे हमले करने के आदेश दिए हैं." संस्था की प्रवक्ता ने फ्रांस में कहा कि सभी 188 सदस्य देशों को संभावित हमले की सूचनाएं दे दी गई हैं.

यूरोप में इस वक्त क्रिसमस की वजह से बाजारों में काफी भीड़ रहती है. और पिछले कुछ समय से लगातार आतंकी हमलों की खुफिया सूचनाएं आ रही हैं. इसलिए महाद्वीप में लगातार कड़ी चौकसी बरती जा रही है. शनिवार को स्वीडन में एक आत्मघाती बम धमाका हो चुका है. देश में यह पहला आत्मघाती धमाका है. हालांकि हमलावर क्रिसमस बाजारों तक नहीं पहुंच पाया.

अल कायदा से जुड़ी वेबसाइट शुमुख अल इस्लाम ने कहा है कि स्वीडन का हमलावर तैमूर अब्देलवहाब इराक में पैदा हुआ. 1992 में वह स्वीडन का नागरिक बन गया. लेकिन ब्रिटेन में एक विश्विद्यालय में पढ़ाई के दौरान वह आतंकवादियों के संपर्क में आ गया. हमले के लिए उसने कई विस्फोटकों को मिलाकर एक तरह का कोकटेल बना लिया था ताकि ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाया जा सके. लेकिन बम वक्त से पहले ही फट गया.

सुरक्षा अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अलकायदा पूरे यूरोप में वैसे ही हमलों की योजना बना रहा है जैसा 2008 में मुंबई में हुआ था. अमेरिका ने 3 अक्तूबर को एक चेतावनी जारी कर यूरोप जाने वाले अपने नागरिकों को आतंकवादी हमलों से सावधान रहने को कहा. जापान, स्वीडन, ब्रिटेन और फ्रांस भी इस तरह की चेतावनी जारी कर चुके हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें