अमेरिका का 230 मीटर ऊंचा ओरोविल डैम ध्वस्त होने का खतरा झेल रहा है. भारी बारिश के बाद बांध के निचले हिस्से की जमीन कट चुकी है. लाखों लोगों को घर छोड़ने की चेतावनी दी गई.
विज्ञापन
अधिकारियों के मुताबिक 230 मीटर ऊंचे बांध से लगातार पानी रिस रहा है. रविवार को प्रशासन ने बांध के निचले इलाकों में रह रहे करीब दो लाख लोगों को फौरन घर छोड़ने की चेतावनी दी. सोशल मीडिया पर जारी की गई चेतावनी में लोगों से तुरंत घर छोड़ सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. अधिकारियों ने कहा यह कोई ड्रिल नहीं है.
फेदर नदी पर बना यह अमेरिका का सबसे ऊंचा डैम है. इंजीनियरों के मुताबिक डैम की दीवार से नीचे गिरने वाले पानी ने कई जगह जमीन काट दी है. ऊंचाई से गिरे पानी ने कंक्रीट के कुछ हिस्से भी काट दिये. कैलिफोर्निया प्रांत के जल प्रबंध विभाग ने रविवार शाम ट्विटर पर एक और चेतावनी जारी करते हुए कहा, कि टूटा हुआ हिस्सा "अगले कुछ घंटों में फेल हो सकता है."
फिलहाल हेलीकॉप्टरों के जरिये टूटे हुए हिस्से पर पत्थर और कंक्रीट के बोल्डर गिराये जा रहे हैं. साथ ही ओरोविल झील को सुखाने की तैयारी की जा रही है. बांध से 2,830 घनमीटर पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है. ऐसा करने से पानी का दबाव कम होगा.
भयानक सूखे की चपेट में रहने वाले कैलिफोर्निया प्रांत में इस साल खूब बर्फबारी और बारिश हुई. इसके चलते जलस्तर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. ओरोविल बांध के 50 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब आपात स्थिति आई है.
(देखिये अब तक कैसे सूखे से संघर्ष करता रहा कैलीफोर्निया)
सूखे से संघर्ष
गर्मी होने से तालाब और झील सूखने लगते हैं. पीने के पानी की किल्लत होने लगती है. अमेरिकी शहर लॉस एंजेलेस ने पानी बचाने का नायाब तरीका निकाला है, प्लास्टिक के लाखों बॉल वाला तरीका. तरीका अजीब है, लेकिन है गंभीर और असरदार.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Gene Blevins via ZUMA Wire
असामान्य चादर
ये सचमुच लाखों बॉल हैं. ठीक ठीक कहें तो 960 लाख बॉल. उन्हें हॉलीवुड सितारों की नगरी लॉस एंजेलिस शहर से से 40 किलोमीटर दूर स्थित सिलमार जलाशय में छोड़ा जा रहा है. यहां इतने बॉल डाले जा रहे हैं कि उनसे 70 हेक्टर बड़ा जलाशय पूरी तरह ढक जाएगा.
ये अभियान एक से दो दिन में नहीं पूरा हुआ है, बल्कि महीनों चला है. सूरज का राज्य कहे जाने वाले कैलिफोर्निया में हालत लगातार बिगड़ रही है. आम तौर पर पहाड़ों में बर्फ पिघलने से शहर के जलाशय में पर्याप्त पानी रहता है. चूंकि अब बर्फ नहीं गिरती, जलाशय भी खाली रहते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Gene Blevins via ZUMA Wire
खास गोले
लॉस एंजेलेस अब उन पहले अमेरिकी शहरों में है जो पानी की किल्लत के खिलाफ कुछ कर रहे हैं. ये छांव देने वाले बॉल सेव जितने बड़े हैं और अंदर से खोखले हैं. वे पानी को ढककर रखते हैं, उस पर धूप नहीं पड़ने देते और उसे भाप बनने देते और इस तरह अनिच्छित रासायनिक प्रतिक्रिया को रोकते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Gene Blevins via ZUMA Wire
काली सुरक्षा
क्योंकि पानी में होने वाला प्राकृतिक ब्रोमाइड धूप की किरणों के गिरने से ब्रोमैट में बदल जाता है. इसे कैंसर पैदा करने वाला माना जाता है. शेड बॉल धूप की किरणों को सोख लेते हैं और उसे गर्म होकर हवा में उड़ने नहीं देते. बैक्टीरिया मारने के लिए पानी में क्लोरीन भी डाला जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Gene Blevins via ZUMA Wire
साहसिक विचार
जलाशय में अंतिम 20,000 बॉल डाले जाने के लिए एक समारोह हुआ. इसमें भाग लेने लॉस एजेंलिस के मेयर एरिक गारचेटी भी आए. मेयर ने कहा, "कैलिफोर्निया में ऐतिहासिक सूखे के बीच पीने के पानी के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए साहसिक विचारों की जरूरत है."
निश्चित तौर पर साहसिक कदम. क्योंकि जलाशय को बॉल से ढकने पर करीब 3.5 करोड़ डॉलर का खर्च आया है. उनकी जिंदगी दस साल की है. मेयर गारचेटी का अनुमान है कि उनकी मदद से 30 करोड़ डॉलर की बचत होगी. लॉस एंजेलिस ने साथ ही पानी की खपत 13 प्रतिशत कम कर दी है.