1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आपदा

अमेरिका का सबसे ऊंचा बांध खतरे में

१३ फ़रवरी २०१७

अमेरिका का 230 मीटर ऊंचा ओरोविल डैम ध्वस्त होने का खतरा झेल रहा है. भारी बारिश के बाद बांध के निचले हिस्से की जमीन कट चुकी है. लाखों लोगों को घर छोड़ने की चेतावनी दी गई.

USA Kalifornien Oroville Damm | Wasseraustritt, Evakuierungen
तस्वीर: Reuters/M. Whittaker

अधिकारियों के मुताबिक 230 मीटर ऊंचे बांध से लगातार पानी रिस रहा है. रविवार को प्रशासन ने बांध के निचले इलाकों में रह रहे करीब दो लाख लोगों को फौरन घर छोड़ने की चेतावनी दी. सोशल मीडिया पर जारी की गई चेतावनी में लोगों से तुरंत घर छोड़ सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. अधिकारियों ने कहा यह कोई ड्रिल नहीं है.

फेदर नदी पर बना यह अमेरिका का सबसे ऊंचा डैम है. इंजीनियरों के मुताबिक डैम की दीवार से नीचे गिरने वाले पानी ने कई जगह जमीन काट दी है. ऊंचाई से गिरे पानी ने कंक्रीट के कुछ हिस्से भी काट दिये. कैलिफोर्निया प्रांत के जल प्रबंध विभाग ने रविवार शाम ट्विटर पर एक और चेतावनी जारी करते हुए कहा, कि टूटा हुआ हिस्सा "अगले कुछ घंटों में फेल हो सकता है."

लगातार बांध के ऊपर से बह रहा है पानीतस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Pedroncelli

फिलहाल हेलीकॉप्टरों के जरिये टूटे हुए हिस्से पर पत्थर और कंक्रीट के बोल्डर गिराये जा रहे हैं. साथ ही ओरोविल झील को सुखाने की तैयारी की जा रही है. बांध से 2,830 घनमीटर पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है. ऐसा करने से पानी का दबाव कम होगा.

भयानक सूखे की चपेट में रहने वाले कैलिफोर्निया प्रांत में इस साल खूब बर्फबारी और बारिश हुई. इसके चलते जलस्तर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. ओरोविल बांध के 50 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब आपात स्थिति आई है.

(देखिये अब तक कैसे सूखे से संघर्ष करता रहा कैलीफोर्निया)

ओएसजे/एमजे (एपी, रॉयटर्स)

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें