अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के नजदीकी माने जाने वाले अटॉर्नी जनरल विलियम बार इस्तीफा देने के बारे में विचार कर रहे हैं. लेकिन ट्रंप के लिए उनका उत्तराधिकारी ढूंढ़ना चुनौतीपूर्ण होगा.
विज्ञापन
अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बार ने अपने करीबी लोगों को बताया है कि वह अपने पद से इस्तीफा देने के बारे में विचार कर रहे हैं. यह जानकारी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के प्रशासन के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को दी है. अधिकारी अनुसार, बार इस बात पर दुखी हैं कि उनके विभाग के मामलों के बारे में ट्वीट ना करने की चेतावनी को राष्ट्रपति ट्रंप ने अनदेखा किया.
इस खुलासे के कुछ ही दिन पहले बार ने सार्वजनिक रूप से ट्रंप पर टिप्पणी की थी. एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि न्याय विभाग के मामलों और कर्मचारियों के बारे में ट्रंप के ट्वीटों ने उनके लिए उनका काम करना "असंभव" बना दिया है. अगले दिन, ट्रंप ने उनकी बात को नजरअंदाज करते हुए कहा कि उनके पास "कानूनी हक" है कि वह आपराधिक मामलों में हस्तक्षेप कर सकते हैं और विभाग की ऐतिहासिक स्वतंत्रता को अनदेखा कर सकते हैं.
प्रशासन के अधिकारी को बार की निजी टिप्पणियों पर चर्चा करने की इजाजत नहीं थी और इस वजह से उन्होंने नाम ना बताने का अनुरोध किया.
अभी ये पूरी तरह से साफ नहीं हुआ कि बार इस्तीफे के बारे में कितनी गंभीरता से सोच रहे हैं या वह ट्रंप पर दबाव बनाना चाह रहे हैं कि राष्ट्रपति भड़काने वाले ट्वीट भेजना बंद करें. बार की प्रवक्ता ने मंगलवार देर रात कहा कि अटॉर्नी जनरल की "इस्तीफा देने की कोई योजना नहीं है."
बार को ट्रंप के सबसे करीबी साथियों के रूप में देखा जाता है और वह ट्रंप के नीतिगत फैसलों के पक्के समर्थक भी रहे हैं. लेकिन उनके इस्तीफा की गहमागहमी दर्शाती है वह न्याय विभाग की प्रतिष्ठा को राष्ट्रपति के प्रति वफादारी से ज्यादा अहम समझते हैं.
ट्रंप ने मंगलवार को ही ट्वीट किया कि वह विशेष काउंसल रॉबर्ट म्युलर की रूस-सम्बन्धी जांच में शामिल लोगों की फिर से सुनवाई पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि उनके विश्वासपात्र रॉजर स्टोन, जो गवाहों के साथ छेड़छाड़ और अवरोध पैदा करने के जुर्म में दोषी ठहराए गए थे, उन्हें एक नई सुनवाई से गुजरना चाहिए.
बार ने अपने साक्षात्कार ने कहा, "मुझे यह कहते हुए खुशी है कि असल में राष्ट्रपति ने मुझे कभी किसी आपराधिक मामले में कुछ भी करने के लिए नहीं कहा. लेकिन, विभाग के बारे में सार्वजनिक बयान दिए गए हैं और ट्वीट किए गए हैं...लंबित मामलों के बारे में और मामलों की सुनवाई कर रहे जजों के बारे में...इससे मेरे लिए मेरा काम करना असंभव हो जाता है..."
इस मामले से परिचित एक व्यक्ति ने नाम ना लेने का अनुरोध करते हुए एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि अटॉर्नी जनरल कई हफ्तों से ये बात ट्रंप से व्यक्तिगत रूप से कह रहे थे. मंगलवार को ही ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि वो बार का अनुरोध समझते हैं, लेकिन उन्होंने अपने ट्वीटों को बंद करने का कोई संकेत नहीं दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें "अपने अटॉर्नी जनरल पर पूरा विश्वास है" लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि "सबको अपने मन की बात कहने का अधिकार है".
ट्रंप ने ये भी कहा, "लेकिन मैं ये कहूंगा: सोशल मीडिया मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा है क्योंकि वो मुझे एक आवाज देता है, वो आवाज जो मुझे मीडिया में नहीं मिलती."
बार अगर वाकई इस्तीफा देते हैं तो ट्रंप को उनके बदले एक नया अटॉर्नी जनरल ढूंढ़ने में चुनौती का सामना करना पड़ेगा. बार के अधीन ऐसे कई मामलों में जांच चल रही है जो राष्ट्रपति के लिए महत्वपूर्ण हैं. इनमें रूस संबंधी जांच की शुरुआत भी शामिल है.
अगले साल अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. नवंबर 2020 के चुनाव के लिए रेडियो होस्ट से लेकर आध्यात्मिक गुरू तक मैदान में हैं जिनकी उम्र 37 से 78 साल के बीच है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/B. Smith
जो बाइडन
ओपिनियन पोल में डेमोक्रैटिक पार्टी के जो बाइडेन फिलहाल सबसे आगे हैं. 77 साल के बाइडेन आठ साल तक देश के उप राष्ट्रपति रहे हैं और 36 साल से अमेरिका की सीनेट में हैं. वह इस बड़ी बहस के केंद्र में हैं कि राष्ट्रपति चुनाव में एक दिग्गज को मौका मिले या फिर किसी नए उभरते नेता को.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Rourke
एलिजाबेथ वारेन
70 साल की अमेरिकी सीनेटर मैसाचुसेट्स से आती हैं. वह डेमोक्रैटिक पार्टी के उदारवादी धड़े का चेहरा हैं और वॉल स्ट्रीट की कटु आलोचक. 2008 की मंदी के दौरान संघीय ग्राहक वित्तीय संरक्षण ब्यूरो बनाए जाने में उनकी बड़ी भूमिका थी. बीते कुछ महीनों में उनका अभियान तेज हुआ है और कई सर्वेक्षणों में उन्होंने बाइडन की बराबरी की है.
तस्वीर: picture-alliance/newscom/K. Dietsch
बर्नी सैंडर्स
2016 के राष्ट्रपति चुनाव में सैंडर्स हिलेरी क्लिंटन से पिछड़ गए थे लेकिन इस बार फिर मैदान में हैं. 78 साल के सैंडर्स को अक्टूबर में नेवाडा में प्रचार के दौरान दिल का दौरा पड़ा था हालांकि उनके समर्थकों पर इसका कोई खास असर नहीं हुआ है. उन्होंने सरकारी कॉलेजों में निशुल्क पढ़ाई, 15 डॉलर प्रति घंटे की न्यूनतम मजदूरी और सबके लिए स्वास्थ्य सेवा का प्रस्ताव दिया है.
तस्वीर: AFP/J. Watson
पीट बुटजीज
37 साल के साउथ बेंड, इंडियाना के मेयर बटगीग अब तक बहुत विख्यात नहीं थे लेकिन युवा वोटरों के समर्थन ने उन्हें बहुत जल्द पार्टी के चमकते सितारों में शामिल करा दिया है. हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट और रोड्स स्कॉलर बटगीग सात भाषाएं बोलते हैं और उन्होंने यूएस नेवी रिजर्व के साथ अफगानिस्तान में सेवा भी दी है. वह अमेरिका में राष्ट्रपति बनने की दौड़ में शामिल में पहले घोषित समलैंगिक हैं.
तस्वीर: picture alliance/AP Images/R. Franklin/South Bend Tribune
कमला हैरिस
पहली बार की सीनेटर कमला हैरीस पहली काली अश्वेत महिला हैं जो इस दौड़ में शामिल हुई हैं. भारतीय मूल की मां और जमैका के पिता की संतान कमला मध्यवर्ग के लिए टैक्स छूट, ग्रीन न्यू डील और मारिजुआना का कारोबार कानूनी बनाने की समर्थक हैं. जून में बाइडेन के साथ नस्ली मुद्दों पर बहस के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ी थी लेकिन हाल में यह नीचे गई है.
तस्वीर: AFP/Getty Images/J. Raedle
माइकल ब्लूमबर्ग
न्यू यॉर्क शहर के पूर्व मेयर और अरबपति मीडिया मुगल माइकल ब्लूमबर्ग 77 साल के हैं और इसी रविवार उन्होंने अपनी दावेदारी पेश की है. फोर्ब्स के मुताबिक आठवें सबसे अमीर अमेरिकी ब्लूमबर्ग की संपत्ति करीब 53.4 अरब डॉलर है. वह अपने प्रचार अभियान के लिए खुद पैसा खर्च कर सकते हैं. उन्होंने जलवायु परिवर्तन और बंदूक की संस्कृति के खिलाफ बोल कर अपने लिए समर्थक खड़े किए हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/J. Locher
एंड्रयू यांग
न्यू यॉर्क के कारोबारी और भूतपूर्व टेक्नोक्रैट यांग ने अपना प्रचार अभियान सभी लोगों के लिए एक आमदनी की महत्वाकांक्षी योजना पर केंद्रित रखा है. 44 साल के यांग चाहते हैं कि सभी 18 से 64 साल के बीच उम्र वाले सभी अमेरिकी लोगों को हर महीने एक हजार डॉलर दे दिए जाएं. वह सबके लिए मेडिकेयर का भी समर्थन करते है और ऑटमेशन को अमेरिकी कामगारों के लिए सबसे बड़ा खतरा मानते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP/J. Bazemore
एमी क्लॉबुशर
मिनेसोटा से अमेरिकी सीनेटर 59 साल की ओर लोगों का ध्यान तब गया जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में नॉमिनेशन की सुनवाई पर ब्रेट कावेनॉव को खरी खरी सुनाई. चुनाव अभियान में उनका कहना है कि वह ओबामाकेयर को बेहतर बनाएंगी इसके अलावा डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं की बढ़ती कीमतों के खिलाफ भी उनका रुख विरोध का है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Souffle
कोरी बुकर
न्यू जर्सी के सीनेटर और नेवार्क के पूर्व गवर्नर ने कावेनाव को सुप्रीम कोर्ट का जज नॉमिनेट करने के खिलाफ संघर्ष कर के पूरे अमेरिका में प्रसिद्धी पाई. बुकर ने नस्ली रिश्तों और भेदभावों को अपराध न्याय तंत्र में शामिल कराने को अपने चुनाव अभियान के केंद्र में रखा है. वह हर अमेरिकी के लिए हेल्थकेयर, ग्रीन न्यू डील और दूसरे कई मुद्दों पर प्रगतिशील रुख रखते हैं.
तस्वीर: Reuters/L. Millis
तुलसी गबार्ड
हवाई से अमेरिकी सांसद और इराक युद्ध में हिस्सा ले चुकीं तुलसी गबार्ड हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स तक पहु्ंचने वाली पहली हिंदू हैं. समलैंगिकता का विरोध कर चुकीं तुलसी अब इस पर माफी मांग चुकी हैं. गबार्ड के लोकलुभावन और युद्ध-विरोधी विचारों ने दक्षिण और वाम दोनों तरफ उनके लिए समर्थक जुटाए हैं.
तस्वीर: AFP
जूलियन कास्त्रो
ओबामा प्रशासन में गृह और शहरी विकास का मंत्रालय संभाल चुके कास्त्रो पहले हिस्पानियाई हैं जिन्हें अमेरिकी राजनीतिक दल ने राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों में शामिल किया है. 45 साल के कास्त्रो की दादी मेक्सिको से टेक्सस आई थीं. वह सबके लिए प्री किंडरगार्टेन, मेडिकेयर का समर्थन करते हैं और सस्ते मकानों की तरफदारी में अपने अनुभव का वास्ता देते हैं. वह सैन अंटोनियो के मेयर और सिटी काउंसिलमैन रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/E. Gay
टॉम स्टेयर
अरबपति पर्यावरणवादी और डेमोक्रैटिक पार्टी के लिए चंदा जुटाने वालों में अग्रणी रहे स्टेयर ने जनवरी में कहा था कि वह ट्रंप का महाभियोग कराने और डेमोक्रैट उम्मीदवार को चुनाव में जिताने पर ध्यान दे रहे हैं. 62 साल के स्टेयर ने जुलाई में अपना रास्ता बदल दिया और कहा, "जब तक हमारे लोकतंत्र से कॉर्पोरेट का कब्जा खत्म नहीं होता हम ऐसा नहीं कर पाएंगे."
तस्वीर: Getty Images/A. Wong
जॉन डेलानी
मैरीलैंड के पूर्व सांसद डेलानी 2020 के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल होने वाले पहले डेमोक्रैट उम्मीदवार हैं. 56 साल के डेलानी का कहना है कि अगर वो जीत गए तो पहले 100 दिनों में सिर्फ ऐसे बिलों को आगे बढ़ाएंगे जो दोनों पार्टियों की तरफ से आएंगे. सबके लिए स्वास्थ्य सेवा, संघीय न्यूनतम मजदूरी और बंदूक से सुरक्षा के लिए कानून बनाने पर उनका जोर है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/B. Bennett
माइकल बेनेट
54 साल के कोलोराडो के सीनेटर बेनेट ने अपनी राजनीति अमेरिकी शिक्षा तंत्र को बेहतर बनाने पर आधारित रखी है. वह डेनवर के सरकारी स्कूलों को भी चला चुके है. वह राष्ट्रीय स्तर पर बहुत विख्यात नहीं हैं लेकिन राजनीतिक कार्यकर्ताओं और दानदाताओं का उन्होंने एक बड़ा नेटवर्क खड़ा किया है. जनवरी में अमेरिकी सरकार की आंशिक तालाबंदी के दौरान रिपब्लिकन पार्टी की कड़ी आलोचना कर वह देश में चर्चित हुए.
तस्वीर: Getty Images/AFP/B. Bennett
स्टीव बुलक
मोंटाना के गवर्नर ने 2016 में दोबारा जीत तब हासिल की जब ट्रंप को यहां भारी समर्थन मिल रहा था. वह मानते हैं कि उनका समर्थन करने वाले दोनों पार्टियों में हैं. 53 साल के बुलक के एजेंडे में आर्थिक सुधार है. वह राज्य में मेडिकल हेल्थकेयर बिल का विस्तार करने को श्रेय लेते है. इसके अलावा महिलाओं के लिए समान वेतन और सार्वजनिक जमीनों की सुरक्षा भी उनकी प्राथमिकताओं में है.
तस्वीर: Reuters/B. Snyder
मारियाने विलियम्सन
67 साल की मशहूर लेखिका और प्रेरणादायी भाषण देने वाली टेक्सस निवासी मारियाने को यकीन है कि उनका अध्यात्म-आधारित प्रचार अभियान अमेरिकी लोगों की समस्याओं का समाधान करेगा. वह शिक्षा में सुधार, बंदूक नियंत्रण और समलैंगिकों के लिए समान अधिकार की बात करती हैं. उन्होंने अश्वेत लोगों को गुलाम बनाने के लिए 100 अरब अमेरिकी डॉलर का मुआवजा दिए जाने की मांग भी की है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/W. Lee
जो सेस्ताक
अमेरिकी नेवी से के रिटायर हो चुके एडमिरल और पेंसिल्वेनिया के पूर्व सांसद जो सेस्ताक जून में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पाने की दौड़ में शामिल हो गए. 31 साल के अपने सैन्य करियर का हवाला देकर वो कहते हैं कि उनका लक्ष्य दुनिया में अमेरिका के वैश्विक नेतृत्व को बहाल करना है. खासतौर से जलवायु परिवर्तन और चीन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए.
तस्वीर: Getty Images/D. Becker
डेवल पैट्रिक
पैट्रिक इस दौड़ में थोड़ी देर आए उन्होंने अपनी उम्मीदवारी का पर्चा आखिरी तारीख के बस कुछ ही दिन पहले भरा. 63 साल के मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर स्वास्थ्य सेवा में सुधार की योजना और पेंशन सुधारों को लागू करवाना चाहते हैं. इसके साथ ही परिवहन और न्यूनतम मजदूरी भी उनके एजेंडे में है. 2014 में ओबामा ने कहा था कि "पैट्रिक एक महान राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति हो सकते हैं."
तस्वीर: AFP/Getty Images/S. Maturen
डॉनल्ड ट्रंप
73 साल के रिपब्लिकन डॉनल्ड ट्रंप रियल इस्टेट के बड़े कारोबारी हैं. 2016 में रिपब्लिकन उम्मीदवारी और फिर चुनाव में जीत में हासिल कर उन्होंने राजनीति के पंडितों को स्तब्ध कर दिया. अमेरिका में उनके खिलाफ महाभियोग की जांच चल रही है लेकिन वह वोटरों के बीच अब भी काफी लोकप्रिय हैं. अमेरिका फर्स्ट, अर्थव्यवस्था की मजबूती और आप्रवासियों के खिलाफ नीतियां उनकी प्राथमिकताओं में अब भी कायम है.
तस्वीर: picture-alliance/newscom/K. Dietsch
जो वाल्श
पूर्व सांसद 57 साल के ट्रंप के पक्के और मुखर आलोचक हैं. उनका मानना है कि ट्रंप रुढ़िवादी नहीं हैं और इस लिए सार्वजनिक पद के लिए उपयुक्त नहीं हैं. वाल्श ने इलिनोय से रिपब्लिकन पार्टी की 2010 में उम्मीदवारी हासिल की थी लेकिन डेमोक्रैट उम्मीदवार टैमी डकवर्थ ने 2012 में उनके दोबारा चुनाव की मंशा ध्वस्त कर दी. संसद से बाहर जाने के बाद वो शिकागो में एक रेडियो टॉक शो के होस्ट बन गए.
तस्वीर: Getty Images/Politicon/J. Kempin
बिल वेल्ड
74 साल के वेल्ड मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर हैं और 2016 में उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में हार चुके हैं. वह राष्ट्रपति ट्रंप की लगातार आलोचना करते हैं. 2020 के लिए अपना चुनाव अभियान उन्होंने यह कह कर शुरू किया कि अमेरिकी लोगों की उपेक्षा हो रही है और देश मुश्किलों में हैं.