1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका के फार्म से शेर, बाघ, चीते और भालू भागे

२० अक्टूबर २०११

एक अमेरिकी रईस के फार्म हाउस से शेर, बाघ, चीते और भालूओं समेत दर्जनों जंगली जानवर भागे. जैन्सविले शहर को बंद कर दिया गया है. जानवरों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है. घटना से वन्यजीव प्रेमी बुरी तरह चिढ़ गए हैं.

तस्वीर: dapd

अमेरिकी प्रांत ओहायो के जैन्सविले शहर के एक फॉर्म हाउस से बुधवार तड़के कई जंगली जानवर भाग निकले. सभी जानवर कई घंटे से भूखे हैं और शिकार की तलाश कर रहे हैं. ओहायो चिड़ियाघर के उपाध्यक्ष टॉम स्टाल्फ ने कहा, "बहुत खतरनाक स्थिति हो गई है. हम सभी तरह के ऐहतियाती कदम उठा रहे हैं. शेर, बाघ, भालू और अन्य बड़े मांसभक्षियों का खुले में घूमना बेहद खतरनाक है."

तस्वीर: AP

जानवरों पर काबू पाने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. जानवरों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. इतने सख्त आदेशों से वन्यजीव संरक्षण के विशेषज्ञ नाराज हैं. उनकी पुलिस के साथ धक्का मुक्की हुई. पशुप्रेमियों का आरोप है कि किसी इंसान की गलती की सजा जानवरों को नहीं दी जा सकती है.

पुलिस अब तक 25 बेजुबानों को मार चुकी है. अधिकारियों का कहना है कि जानवरों को बेहोश नहीं किया जा सकता. बेहोश करने पर वे कहीं छुप सकते हैं और होश आने के बाद ज्यादा चिड़चिड़े और आक्रामक हो सकते हैं.

तस्वीर: AP

पुलिस के मुताबिक फॉर्म में चीतों, शेरों, भालूओं, बाघों और भेड़ियों को बाड़े में नहीं रखा गया था. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जानबूझकर जानवरों को भगाया है. फॉर्म का मालिक टेरी थॉमसन तीन हफ्ते पहले ही जेल से बाहर आया है. थॉमसन को हथियारों के एक मामले में एक साल की सजा हुई थी. 2008 में पुलिस के छापे के दौरान थॉमसन के घर से 100 से ज्यादा बंदूकें मिली थीं.

लेकिन फिलहाल पुलिस और प्रशासन की पहली प्राथमिकता थॉमसन के बजाए जानवरों को ढूंढने की है. शहर के बाहरी इलाकों में पशुपालन करने वालों ने फार्म के बाहर शेर और बाघ के पैरों के निशान देखे जाने की जानकारी दी है.

रिपोर्ट: एपी/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें