1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"अमेरिका ने नहीं दिया डेविस की रिहाई का पैसा"

१७ मार्च २०११

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि सीआईए एजेंट रेमंड डेविस को रिहा कराने के लिए अमेरिका सरकार ने पीड़ित परिवारों को कोई पैसा नहीं दिया. हालांकि उन्होंने पैसे देने की बात का खंडन भी नहीं किया.

तस्वीर: AP

यह साफ नहीं किया गया है कि रेमंड डेविस के हाथों मारे गए दो लोगों के परिवारों को कितना पैसा दिया गया है. जब क्लिंटन से पूछा गया कि पीड़ित परिवारों को पैसा किसने दिया तो उन्होंने कहा, "आपको परिवारों से ही पूछना होगा."

एक सवाल के जवाब में क्लिंटन ने कहा कि पैसा पाकिस्तान सरकार ने दिया या नहीं, इसका जवाब पाक सरकार ही दे सकती है. हालांकि उन्होंने कहा कि अमेरिका पीड़ित परिवारों का शुक्रगुजार है कि उन्होंने रेमंड डेविस को माफ कर दिया.

डेविस की रिहाई का विरोधतस्वीर: AP

व्हाइट हाउस भी खुश

व्हाइट हाउस ने भी रेमंड डेविस की रिहाई का स्वागत किया है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने कहा कि उन्हें इस बात का नहीं पता कि पीड़ित परिवारों को 20 लाख डॉलर 'ब्लड मनी' के रूप में दिए गए या नहीं.

पीड़ित परिवारों के वकीलों ने कहा है कि अमेरिका या पाकिस्तान की सरकार ने पीड़ितों को पैसा दिया. इस बारे में जब कार्ने से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है."

इस बीच अमेरिकी सेनेट की विदेश संबंध समिति के चेयरमैन जॉन केरी ने एक बयान जारी कर कहा कि वह अमेरिका और पाकिस्तान के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे. डेविस की रिहाई के कुछ घंटों बाद केरी ने कहा, "यह कदम बहुत जरूरी था ताकि दोनों देशों के बीच संबंध बने रहें और राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ सकें."

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में दो जानें जाने का उन्हें बेहद अफसोस है लेकिन इस तरह के हादसे की वजह से अहम रिश्तों को खतरे में डालने खतरा कोई देश नहीं उठा सकता.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें