1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'अमेरिका ने पाला पाकिस्तान को'

११ मई २०११

ओसामा बिन लादेन के मारे जाने पर कई पाठकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं हम तक पहुंचाई हैं. साथ ही दूसरे आर्टिकलों पर भी पाठकों ने अपने विचार हमें लिख भेजे हैं.

FILE - In this Oct. 7, 2001, file photo, Osama bin Laden, left, with his top lieutenant Egyptian Ayman al-Zawahri, are seen at an undisclosed location in this television image broadcast. A person familiar with developments said Sunday, May 1, 2011 that bin Laden is dead and the U.S. has the body. (AP Photo/Al Jazeera, File)
तस्वीर: AP

'कल्पना से परे कि पाकिस्तान को ओसामा का पता नहीं था'

ओसामा के पाकिस्तान में रहने को लेकर जर्मन अख़बारों की बेबाक राय से परिचित कराया. धन्यवाद. पाकिस्तान संसार का सबसे बड़ा आतंकवादी पनाह घर है यह सारी दुनिया जानती है, लेकिन कुछ निहित स्वार्थों के चलते अभी तक खुलकर कोई नहीं कह पाता सिवाय उनके जो इसके शिकार होते रहे है. आपके अखबारों की राय दुनिया की आंखें खोलने के लिए पर्याप्त हैं. जिस देश की नींव ही नफरत की बुनियाद पर हो उससे और क्या अपेक्षा की जा सकती हैं. अमेरिका ने पाकिस्तान को पाला पोसा है और वह ही इसके आतंकी सरूप का जिम्मेदार भी हैं .

प्रमोद महेश्वरी, शेखावती, राजस्थान

*************

आपकी बारी आपकी बात के तहत नये प्रसारक भाई मोहम्मद अमीर अंसारी को पा कर खुशी हुई. आशा है कि इन की प्रस्तुति कार्यक्रमों में और निखार लायेगी. मेरी गुज़ारिश है कि अंसारी जी प्रसारण के अलावा श्रोताओं से फोन पर बातचीत करने का जिम्मा भी ले. एक बार फिर डॉयचे वेले हिन्दी के स्टूडियो में उनका हार्दिक स्वागत.

सुरेश अग्रवाल, केसिंगा, उडीसा

तस्वीर: DW

***********

आज मैंने डॉयचे वेले का दौरा किया और गूगल, एप्पल, और फेसबुक के बारे में दी गई जानकारी प्राप्त की. वास्तव में मुझे कार्यक्रम "सरोकार", "रंगतरंग और"खोज "बहुत ज्यादा पसंद है. मैं डॉयचे वेले की वेबसाइट का आनंद ले रही हूं.
आशा गुप्ता, जयपुर

*************

दाऊद पाकिस्तान में हैः चिदंबरम भारतीय सरकार ने कई बार दावा किया है कि है कि दाऊद पाकिस्तान ​​में है. भारत सरकार ने मांग की कि पाकिस्तान सरकार दाऊद को उनके हवाले कर दे. लेकिन मैं भारतीय सरकार से पूछना चाहता हूं कि वे उन लोगों के साथ क्या कर रहे हैं जो भारतीय सरकार की हिरासत में है. जैसे कि कसाब. तो ऐसी मांग का कोई मतलब नहीं है.

आलोक खरे

*************

संकलन : कवलजीत कौर

संपादन : आभा एम

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें