अमेरिका ने म्यांमार के सेना प्रमुख के खिलाफ लगाया प्रतिबंध
१७ जुलाई २०१९
अमेरिका ने म्यांमार के सेना प्रमुख मिन आंग हलैंग और सेना के अन्य सदस्यों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. यह कदम म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ की गई हिंसा में शामिल होने के चलते उठाया गया है.
विज्ञापन
अमेरिका ने मंगलवार को अपनी घोषणा में कहा कि वह म्यांमार के सेना प्रमुख मिन आंग हलैंग और सेना के अन्य सदस्यों के खिलाफ प्रतिबंध लगाएगा. म्यांमार में हुई हिंसा के चलते तकरीबन साढ़े सात लाख रोहिंग्या मुसलमान सीमा पार कर बांग्लादेश चले गए थे.
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पोए ने कहा, "हम चिंतित हैं कि बर्मा सरकार ने मानवाधिकारों के उल्लंघन और दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोई कदम नहीं उठाया. वहां से लगातार ऐसी खबरें आती रही कि बर्मा की सेना पूरे देश में मानवाधिकारों का उल्लंघन और दुर्व्यवहार कर रही है."
म्यांमार की बहुसंख्यक आबादी बौद्ध धर्म को मानने वाली है. म्यांमार का पुराना नाम बर्मा है. म्यांमार ने रोहिंग्या समुदाय के लोगों को नागरिकता या मूल अधिकार देने से इनकार कर दिया है.
रोहिंग्या: ये घाव अपनी कहानी खुद कहते हैं..
म्यांमार में सेना की कार्रवाई से बचने के लिए लाखों रोहिंग्या भागकर बांग्लादेश पहुंचे हैं. इनमें से कई लोगों के शरीर के निशान उन पर हुए जुल्मों की गवाही देते हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कुछ ऐसे ही लोगों की फोटो खींची.
तस्वीर: Reuters/J. Silva
शाहिद, एक साल
पट्टियों में लिपटी एक साल के नन्हे शाहिद की टांगें. यह तस्वीर दिमाग में जितनी जिज्ञासा पैदा करती है, उससे कहीं ज्यादा त्रासदी को दर्शाती है. शाहिद की दादी म्यांमार के सैनिकों से बचकर भाग रही थी कि बच्चा गोद से गिर गया. यह तस्वीर कॉक्स बाजार में रेड क्रॉस के एक अस्पताल में ली गयी. (आगे की तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं.)
तस्वीर: Reuters/H. McKay
कालाबारो, 50 साल
50 साल की कालाबारो म्यांमार के रखाइन प्रांत के मुंगदूत गांव में रहती थी. गांव में म्यांमार के सैनिकों ने आग लगा दी. सब कुछ भस्म हो गया है. कालाबारो के पति, बेटी और एक बेटा मारे गये. कालाबारो घंटों तक मरने का बहाना बनाकर लेटी ना रहती तो वह भी नहीं बचती. लेकिन अपना दाया पैर वह न बचा सकी.
तस्वीर: Reuters/J. Silva
सितारा बेगम, 12 साल
ये पैर 12 साल की सितारा बेगम के हैं. जब सैनिकों ने उसके घर में आग लगायी तो उसके आठ भाई बहन तो घर से निकल गये, लेकिन वह फंस गयी. बाद में उसे निकाला गया, लेकिन दोनों पैर झुलस गये. बांग्लादेश में आने के बाद उसका इलाज हुआ. वह ठीक तो हो गयी लेकिन पैरों में उंगलियां नहीं बचीं.
तस्वीर: Reuters/J. Silva
नूर कमाल, 17 साल
17 साल के नूर कमाल के सिर पर ये घाव हिंसा की गवाही देते हैं. वह अपने घर में छिपा था कि सैनिक आए, उसे बाहर निकाला और फिर चाकू से उसके सिर पर हमला किया गया. सिर में लगी चोटें ठीक हो गयी हैं, लेकिन उसके निशान शायद ही कभी जाएं.
तस्वीर: Reuters/J. Silva
अनवारा बेगम, 36 साल
अपने घर में सो रही 36 वर्षीय अनवारा बेगम की जब आंख खुली तो आग लगी हुई थी. जलती हुई एक चिंगारी ऊपर गिरी और नाइलोन का कपड़ा उनके हाथों से चिपक गया. वह कहती हैं, "मुझे तो लगा कि मैं बचूगीं नहीं, लेकिन अपने बच्चों की खातिर जीने की कोशिश कर रही हूं."
तस्वीर: Reuters/J. Silva
मुमताज बेगम, 30 साल
30 साल की मुमताज बेगम के घर में घुसे सैनिकों ने उससे कीमती सामान लेने को कहा. जब मुमताज ने अपनी गरीबी का हाल बताया तो सैनिकों ने कहा, "पैसा नहीं है तो हम तुम्हें मार देंगे." और घर में आग लगा दी. उसके तीन बेटे मारे गये और उसे लहुलुहान कर दिया गया.
तस्वीर: Reuters/J. Silva
इमाम हुसैन, 42 साल
इमाम हुसैन की उम्र 42 साल है. एक मदरसे में जाते वक्त हुसैन पर तीन लोगों ने हमला किया. इसके अगले ही दिन उसने अपने दो बच्चों और पत्नी को गांव के अन्य लोगों के साथ बांग्लादेश भेज दिया. इसके बाद वह भी इस हालात में कॉक्स बाजार पहुंचा.
तस्वीर: Reuters/J. Silva
मोहम्मद जुबैर, 21 साल
21 साल के मोहम्मद जुबैर के शरीर की यह हालात उसके गांव में एक धमाके का कारण हुई. जुबैर का कहना है, "कुछ हफ्तों तक मुझे कुछ दिखायी ही नहीं देता था." बांग्लादेश पहुंचने के बाद कॉक्स बाजार के एक अस्पताल में उसका 23 दिनों तक इलाज चला.
तस्वीर: Reuters/J. Silva
8 तस्वीरें1 | 8
पोम्पोए ने कहा कि मिन ओंग हलैंग ने साल 2017 में हुए इन दिन नरसंहार में दोषी सैनिकों को छोड़ने का आदेश दिया था. इन दिन म्यांमार के रखाइन प्रांत का एक गांव था जहां बड़ी संख्या में रोहिंग्या समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया था.
पोम्पोए ने कहा, "यह एक सेना और उसके नेतृत्व के लिए जवाबदेही की कमी का उदाहरण है." इन दिन नरसंहार का खुलासा रॉयटर्स के दो पत्रकारों ने किया था. दोनों पत्रकारों को सरकारी गोपनीय दस्तावेज प्राप्त करने के आरोप में 16 महीने जेल में रहना पड़ा. दोनों को 6 मई को माफी के बाद रिहा कर दिया गया था.
अमेरिकी प्रतिबंधों से विशेष रूप से म्यांमार की नेता आंग सान सू ची को छूट दी गई है. हालांकि पश्चिमी देश रोहिंग्या समुदाय पर होने वाले अत्याचारों पर आंग सान सू ची की चुप्पी की आलोचना करते रहे हैं. पिछले साल अमेरिकी विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कहा गया कि रोहिंग्या समुदाय के खिलाफ हिंसा में बड़े पैमाने पर महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया. कई गांवों को जला दिया गया. रोहिंग्या की एक बड़ी आबादी को डराने और देश से बाहर निकालने के लिए काफी ज्यादा हिंसा की गई.
रोहिंग्या मुसलमानों के मसले पर संयुक्त राष्ट्र समेत पूरी दुनिया म्यांमार के रुख पर सवाल उठा रही है. भारत में तो रोहिंग्या मुसलमानों का मामला न्यायालय तक पहुंच गया है. एक नजर उन देशों पर जहां रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं.
तस्वीर: DW/M. Mostqfigur Rahman
म्यांमार
म्यांमार में गरीबी और मुफलिसी का जीवन बिता रहे ये रोहिंग्या मुसलमान देश के रखाइन प्रांत को अपना गृहप्रदेश मानते हैं. आंकड़ों के अनुसार म्यांमार में तकरीबन 6 लाख रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं.
तस्वीर: DW/M. Mostqfigur Rahman
भारत
देश में तकरीबन 40 हजार रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं. भारत की मोदी सरकार ने रोहिंग्या मुसलमानों को देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बताया है और इन्हें वापस भेजने की बात कही है. फिलहाल मामला उच्चतम न्यायालय में है.
तस्वीर: Reuters
बांग्लादेश
म्यांमार से भागे शरणार्थी बांग्लादेश में ही शरण ले रहे हैं. बांग्लादेश में तकरीबन 9 लाख रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं. बांग्लादेश सरकार, म्यांमार से बार-बार इन्हें वापस लेने की बात कह रही है लेकिन म्यांमार सरकार इन्हें बांग्लादेशी करार देती है.
तस्वीर: Getty Images/A. Joyce
पाकिस्तान
दुनिया के तमाम मुस्लिम देश रोहिंग्या मुसलमानों की हालत पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन मुस्लिम राष्ट्रों में भी रोहिंग्या समुदाय की हालत कोई बहुत अच्छी नहीं है. पाकिस्तान में 40 हजार से 2.50 लाख तक रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं.
तस्वीर: Reuters/A. Soomro
थाईलैंड
भारत के साथ सांस्कृतिक रूप से जुड़ाव रखने वाले थाईलैंड में भी तकरीबन 5000 रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं. इनमें से अधिकतर ऐसे शरणार्थी हैं जो म्यांमार से भाग कर थाईलैंड आये और वहीं बस गये.
तस्वीर: DW/A. Rahman Rony
मलेशिया
म्यांमार के रखाइन प्रांत में हुई हिंसा का विरोध मलेशिया में भी हुआ था. मलेशिया में तकरीबन एक लाख रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं जो म्यांमार और बांग्लादेश में रहने वाले रोहिंग्या समुदाय से हमदर्दी रखते हैं.
तस्वीर: Getty Images/G.Chai Hin
सऊदी अरब
सुन्नी बहुल मुस्लिम समुदाय वाले सऊदी अरब में भी तकरीबन 2 लाख रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं. लेकिन म्यांमार के साथ अपने कारोबारी हितों के चलते सऊदी अरब के तेवरों में रोहिंग्या मसले पर वैसी तल्खी नजर नहीं आती जैसा अन्य मुस्लिम देश अपनाये हुए हैं.