1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका ने सीरियाई राष्ट्रपति पर प्रतिबंध लगाए

१९ मई २०११

अमेरिका ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद और उनके छह प्रमुख सहयोगियों के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों का एलान किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को असद से कहा कि लोकतंत्र को आगे बढ़ाएं या पद छोड़ दें.

Syrian President Bashar al-Assad, right, his brother Maher, centre, and brother-in-law Major General Assef Shawkat, left, stand during the funeral of late president Hafez al-Assad in Damascus on June 13, 2000. Syria is considering a U.N. request to interview six top officials about the slaying of a former Lebanese leader, a Foreign Ministry official said Monday, while declining to disclose the identities of the people that the U.N. investigators want to question except that they want to see Gen. Assef Shawkat, the brother-in-law of Syrian President Assad, among others. (AP Photo)
तस्वीर: AP

ओबामा ने बुधवार को एक आदेश पर दस्तखत किए. इस आदेश का मकसद सीरिया की सरकार पर हिंसा खत्म करने और लोकतांत्रिक व्यवस्था लागू करके सीरियाई लोगों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए दबाव बढ़ाना है.

किस किस पर प्रतिबंध

अमेरिकी प्रतिबंधों में उप राष्ट्रपति फारुक अल-शारा, प्रधानमंत्री आदेल सफर, गृह मंत्री मोहम्मद इब्राहिम अल शार, रक्षा मंत्री अली हबीब महमूद, सेना के इंटेलिजेंस चीफ अब्दुल फतह कुदसिया और राजनीतिक सुरक्षा निदेशालय के निदेशक मोहम्मद दिब जाईतोन भी शामिल हैं.

तस्वीर: picture alliance/dpa

प्रतिबंधों में इन सातों लोगों की अमेरिका में हर तरह की संपत्ति को ब्लॉक कर दिया गया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक दस्तावेज के मुताबिक अगर उन सभी की किसी अमेरिकी से साझेदारी है, तो उसे भी प्रतिबंधित माना जाएगा.

सत्ता के खिलाफ नहीं

लेकिन प्रतिबंधों की कड़ाई के बावजूद अमेरिका ने यह नहीं कहा कि असद राज करने की वैधता खो चुके हैं. दस्तावेज में कहा गया है, "हम उनके व्यवहार का विरोध करते हैं. हमारा कहना है कि उन्हें दमन और गिरफ्तारियों की नीति बदलनी होगी और राजनीतिक बदलाव शुरू करना होगा ताकि सीरियाई लोगों को जायज प्रतिनिधित्व और लोकतांत्रिक अधिकार मिल सकें."

अमेरिका ने चेतावनी दी है कि असद खुद को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अलग कर रहे हैं. दस्तावेज में कहा गया, "अब यह असद पर है कि वह राजनीतिक बदलाव लाएं या छोड़ दें."

सीरिया में दो महीने से लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं लेकिन राष्ट्रपति असद पर प्रतिबंध लगाए नहीं गए थे. माना जाता है कि प्रदर्शनों में 850 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और आठ हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 30 अप्रैल को अमेरिका ने सीरिया की सबसे खतरनाक माने जाने वाली चौथी आर्मर्ड डिविजन के कमांडर और राष्ट्रपति असद के भाई माहेर अल असद पर प्रतिबंध लगाए थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें