1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में एक और बवंडर का खतरा टला

Priya Esselborn२५ मई २०११

अमेरिका के मिसूरी में आए बवंडर में अब तक 125 लोगों की जान जा चुकी है और 750 घायल है. मंगलवार को इसी इलाके में और बवंडर आने का खतरा बना रहा. रविवार को आए बवंडर में दो हजार से अधिक घर तबाह हो चुके हैं.

This photo provided by Shelby Barrow shows a tornado near Chickasha, Okla., Tuesday, May 24, 2011. A line of violent thunderstorms roared across middle America on Tuesday, killing six people in two states, with several tornadoes touching down in Oklahoma and high winds pounding rural Kansas. (AP Photo/Shelby Barrow) MANDATORY CREDIT
तस्वीर: AP

अमेरिकी मौसम विभाग के स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर ने मंगलवार को मिसूरी में एक से अधिक बवंडर आने की चेतावने देते हुए लोगों को घरों के तहखानों में छिप कर रहने के लिए कहा. हालांकि ज्यादातर लोग रविवार को आए बवंडर के कारण बेघर हो चुके हैं और उनके पास छिपने की भी कोई जगह नहीं बची है. इलाके में पूरा दिन बुरा मौसम रहा और अमेरिका में आए बवंडर से बारिश के साथ ओले भी पड़ते रहे. हालांकि शाम होते तक बवंडर का खतरा टल गया.

रविवार दोपहर बवंडर 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मिसूरी के जॉपलिन शहर पहुंचा और 1.6 किलोमीटर के दायरे में तबाही मचाई. टीवी पर तस्वीरों में देखा जा रहा है कि किस तरह से पूरे इलाके में घरबार तबाह हो चुके हैं. मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार 17 लोगों को मलबे में से निकाला जा चुका है. बिजली कड़कने के कारण दो पुलिसकर्मी भी बुरी तरह से घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. जॉपलिन के गवर्नर जे निकसन के अनुसार खराब मौसम से राहत के काम में रुकावट पैदा हो रही है.

तस्वीर: AP

सबसे खतरनाक बवंडरों में से एक

इसे अमेरिका के दस सबसे खतरनाक बवंडरों में से एक माना जा रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक राहतकर्मी के हवाले से कहा है कि 50,000 की आबादी वाले शहर में अभी भी 1,500 लोग लापता हैं. रिपोर्टों के अनुसार यह संख्या बढ़ भी सकती है. 17 सेल फोन टावर टूट जाने के कारण संचार नहीं हो पा रहा है, और इसीलिए सही आंकड़ों का पता लगाना अभी मुश्किल है. मलबे के नीचे दबे हुए लोगों को ढूंढ निकालने के लिए और अधिक संख्या में प्रशिक्षित कुत्तों को बुलाया गया है. हालांकि गवर्नर निक्सन के अनुसार बुरे मौसम के चलते कुत्तों को लोगों को ढूंढने में परेशानी हो रही है.

मंगलवार को अमेरिका के ओकलाहोमा में भी बवंडर आया, जिसकी चपेट में चार लोगों की मौत हो गई और 60 घायल हुए. राष्ट्रपति ओबामा रविवार को यूरोप की यात्रा पूरी करने के बाद जॉपलिन पहुंचेंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें