1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में कर्ज संकट पर गतिरोध जारी

२५ जुलाई २०११

अमेरिका में कर्ज संकट पर गंभीर रूप से विभाजित संसद में प्रतिद्वंद्वी दल अपना अपना बजट लाने की तैयारी कर रहे हैं. कर्ज संकट पर गतिरोध के कारण अमेरिका के सामने भुगतान का संकट गहरा गया है.

तस्वीर: dapd

समझौता करने में विफल होने के बाद डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दलों ने दो गुटों में बंटकर आपस में बात की है. दोनों पक्ष अब अपना अपना बजट प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन उनमें से किसी को व्यापक समर्थन मिलने की संभावना नहीं है. दोनों ही पक्ष भुगतान की समस्या पर समझौते के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं जिसके कारण वैश्विक आर्थिक संकट शुरू हो सकता है और अमेरिका तिहरा ए क्रेडिट रेटिंग खो सकता है.

सांसदों ने एशियाई बाजारों के खुलने से पहले ही घाटा कम करने पर सहमति की समय सीमा तय की थी लेकिन इसमें इस आशंका के बावजूद विफल रहे कि निवेशक धीरज खो देंगे और अमेरिका को फैसला न कर पाने के लिए सजा देंगे. एशियाई शेयरों के भाव उसके बाद गिरे हैं लेकिन डील हो जाने की उम्मीदों के बीच घाटा कम ही रहा है.

तस्वीर: dapd

संकट का नुकसान डॉलर को उठाना पड़ा है और येन के खिलाफ उसका भाव 11 मार्च के भूकंप के बाद से सबसे कम हो गया है. हॉन्गकॉन्ग में उसकी दर में 0.64 फीसदी की गिरावट आई जबकि टोकयो में 0.63 फीसदी की, सिडनी में 0.91 फीसदी की, शंघाई में 0.50 फीसदी की और सोल में 0.71 फीसदी की.

अमेरिका में राष्ट्रपति बराक ओबामा की सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी और विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी को 1 अगस्त तक भुगतान के संकट पर समझौता कर लेना है. यदि 2 अगस्त तक देश के 14300 अरब डॉलर के कर्ज की कानूनी सीमा को बढ़ाने का फैसला नहीं होता है तो अमेरिका वेतन और पेंशन का भुगतान करने की हालत में नहीं रहेगा. ऐसा होने पर दुनिया के एक और मंदी में लुढ़कने की आशंका व्यक्त की जा रही है. रिपब्लिकन पार्टी खर्च में कटौती कर सारी बचत करने पर जोर दे रहा है तो डेमोक्रेट्स धनी लोगों के लिए टैक्स में वृद्धि पर जोर दे रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें