1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में गणित और विज्ञान पढ़ाओ अभियान

१७ सितम्बर २०१०

अमेरिकी बच्चे गणित और विज्ञान में पिछड़ते जा रहे हैं इसलिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें ये विषय पढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही. इस अभियान का अंतरिक्ष में जाने वाली पहली अमेरिकी महिला ने भी स्वागत किया.

तस्वीर: AP

गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्कूली बच्चों को गणित और विज्ञान में पारंगत करने के लिए नए कदम की घोषणा की. समीकरण को बदलो ये कार्यक्रम अंतरिक्ष यात्री सैली राइड सहित कई लोगों ने मिल कर बनाया. इसमें बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और न्यूयॉर्क के कैर्नेजी कॉर्पोरेशन ने दान दिया है.

इसमें अमेरिका के कम से कम 350 विज्ञान केंद्रों और म्यूजियम्स ने वादा किया है कि वह 50 राज्यों में 25 हज़ार बच्चों के लिए बीस लाख घंटे विज्ञान की शिक्षा देगा.

इसके साथ ही राष्ट्रपति की ओर से एक अरब अमेरिकी डॉलर वाली एक योजना भी शुरू की गई है. राष्ट्रपति के विज्ञान सलाहकारों ने मांग की है कि एक लाख शिक्षकों को रखा जाए और विज्ञान और तकनीक पर केंद्रित एक हजार नए स्कूल खोले जाएं.

विज्ञान और गणित में पिछड़ रहे हैं अमेरिकी बच्चेतस्वीर: Oliver Labs

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, "अमेरिका की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि वह खोज और नए प्रयासों में दुनिया का नेतृत्व करने की भूमिका को मजबूत करे."

राष्ट्रपति की विज्ञान सलाहकार समिति ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय तुलना में देखें तो हमारे छात्रों का विज्ञान और गणित में प्रदर्शन खराब हो रहा है. शिज्ञा की प्रगति के आकलन में सामने आया है कि आठवी कक्षा के एक तिहाई बच्चे विज्ञान और गणित में निपुण नहीं हैं. ये नोट करना अहम है कि समस्या सिर्फ निपुणता की कमी नहीं है, बच्चे इन विषयों को बोर, मुश्किल समझ कर ऐसे ही छोड़ देते हैं."

सलाहकारों ने सुझाव दिया है कि कम साइंस टेकनॉलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथेमैटिक्स(स्टेम) के लिए अगले दस साल में एक लाख शिक्षकों को नियुक्त किया जाए जो बच्चों को तैयार कर सकें और प्रेरणा दे सकें.

स्टेम विषयों में बच्चों को पारंगत करने के लिए विशेष एक हजार स्कूल भी खोले जाएंगे.

रिपोर्टः रॉयटर्स/आभा एम

संपादनः एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें