1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

अमेरिका में गोलीबारी, आठ लोगों की मौत

१७ मार्च २०२१

अमेरिका के अटलांटा राज्य में दो जगहों पर हुई गोलीबारी की घटनाओं में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं. इन हमलों में मसाज पार्लरों को निशाना बनाया गया. पुलिस ने 21 साल के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.

USA | Schießerei in Massagesalons in Atlanta
तस्वीर: Mike Stewart/AP Photo/picture alliance

अधिकारियों का कहना है कि गोलीबारी में कुल तीन मसाज पार्लरों को निशाना बनाया गया. चेरोकी काउंटी के एक मसाज पार्लर में हुई गोलीबारी में चार लोग मारे गए जबकि एक घायल हुआ है. इसके कुछ ही देर बाद अटलांटा के दो और मसाज पार्लरों में गोलीबारी की घटना सामने आई. वहां भी चार महिलाओं की मौत हुई है. पुलिस प्रमुख रूडनी ब्रायंट ने यह जानकारी दी.

क्या हुआ था

अटलांटा की पुलिस को स्थानीय समय के अनुसार मंगलवार शाम छह बजे फोन आया कि एक स्पा में चोरी हो रही है. जैसी ही पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि तीन महिलाएं गोली लगने से गंभीर अवस्था में घायल पड़ी है.

पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर ही थे तो उन्हें सड़क के पार एक और स्पा में गोलीबारी की खबर मिली. वहां पहुंचने के बाद पुलिस ने एक महिला को मृत पाया. ऐसा लगता था कि इस महिला की मौत भी गोली लगने से हुई है.

इससे पहले चेरोकी पुलिस ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार पांच बजे ऑकवर्थ में यंग एशियन सोसायटी पार्लर में गोलीबारी हुई. पुलिस के अनुसार तीन लोगों की मौत हुई जबकि तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से बाद में दो ने दम तोड़ दिया.

यह अभी साफ नहीं है कि चेरोकी काउंटी में हुई गोलीबारी का अटलांटा के सैलूनों की घटना से कोई संबंध है या नहीं. इस सिलसिले में पुलिस ने 21 साल के एक युवक को हिरासत में लिया है. उसे गोलीबारी की घटना के कुछ घंटों बाद दक्षिणपश्चिम जॉर्जिया से पकड़ा गया.

चेरोकी काउंटी के अधिकारियों ने भी एक संदिग्ध को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है.

एके/एमजे (एपी, डीपीए)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें