1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में छोटे असैनिक ड्रोनों का टेस्ट

८ अगस्त २०१४

कभी सिर्फ सैनिक इस्तेमाल में आने वाले ड्रोन अब नागरिक जरूरतों का हिस्सा बनते जा रहे हैं. अमेरिका में छोटे ड्रोन के परीक्षण किए जा रहे हैं और राष्ट्रीय विमानन एजेंसी उनके आम इस्तेमाल के लिए नियम बनाने में लगी है.

तस्वीर: Getty Images

अमेरिका के फेडरल विमानन प्रशासन एफएए ने छोटे ड्रोनों के लिए पांचवें टेस्ट साइट की घोषणा की है. न्यू यॉर्क के निकट रोम में ग्रिफिस एयरपोर्ट पर शोधकर्ता इन मानवरहित विमानों का कृषि क्षेत्र में हो सकने वाले इस्तेमाल का जायजा लेंगे. वे प्रेसिजनहॉक लैंकैस्टर प्लेटफॉर्म यूएवी को उड़ाएंगे जो रिमोट से कंट्रोल होने वाला विमान है. इसके पंख 1.2 मीटर लंबे हैं, इसका भार 3 पाउंड है और वह 2.2 पाउंड का पेलोड ले जाने में सक्षम है.

ड्रोन तकनीक का तेजी से विकास हो रहा है और कई दूसरे देशों में उसका असैनिक इस्तेमाल भी शुरू हो गया है. लेकिन अमेरिका में अभी कोई कानून न होने के कारण उसका इस्तेमाल गैरकानूनी है. अमेरिका के परिवहन मंत्री एंथनी फॉक्स का कहना है, "मानवरहित विमानों को राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में सुरक्षित रूप से शामिल करना हमारी पहली प्राथमिकता है, लेकिन न्यू यॉर्क राज्य के रोम में हो रहे कृषि संबंधी शोध का न्यू यॉर्क प्रांत और देश भर के किसानों को फायदा मिलेगा."

पुलिस जांच में मददतस्वीर: picture-alliance/dpa

संघीय विमानन एजेंसी एफएए अमेरिका में छह जगहों पर ड्रोन टेस्ट करने की अनुमति दे रहा है जहां इस बात की जांच की जाएगी कि किस तरह नीचे उड़ान भरने वाले छोटे ड्रोन अमेरिका के व्यस्त हवाई क्षेत्र में सुरक्षित उड़ान भर सकते हैं. अब तक रोम के अलावा अलास्का, नेवादा, उत्तरी डकोटा और टेक्सास को इसकी अनुमति मिली है. अमेरिका में मानवरिहत विमानों की लोकप्रियता बढ़ रही है और उनका इस्तेमाल विभिन्न क्षेत्रों में किया जा सकता है. लेकिन इस समय ड्रोन के उड़ान संबंधी कोई नियम नहीं हैं और एफएए ड्रोन के इस्तेमाल के व्यापक नियम बनाने में लगा है. लेकिन जब तक नियम तैयार नहीं हो जाते, एफएए ने कहा है कि उसकी अनुमति के बिना व्यावसायिक फायदे के लिए ड्रोन उड़ाने पर रोक है.

ड्रोन का कैसा इस्तेमाल हो सकता है, इसका एक नमूना तब मिला जब न्यू यॉर्क के जेफरसन काउंटी के शेरिफ ने स्वीकार किया कि स्थानीय ड्रोन स्टार्ट अप की मदद से उन्हें चोरी हुए हथियारों का पता लगा. होराइजन एरियल मीडिया सर्विसेज की मालिक एमेंडा डेसजार्डिन्स ने बताया, "उन्होंने कहा कि उनका एक अजीब सा आग्रह है. जमीन से 15 मीटर की ऊंचाई पर उड़ते हुए होराइजन के कैमरा लगे फैंटम 2 क्वाड्रोकॉप्टर ने आधे घंटे में लूट का पता बता दिया." फैंटम 2 इस समय बाजार में उपलब्ध सबसे लोकप्रिय ड्रोन है. कैमरे के साथ इसकी कीमत करीब 1200 डॉलर है.

नियमों के अभाव में ड्रोन की जरूरत पड़ने पर लोग एफएए से छूट के लिए आवेदन करते हैं. वाशिंगटन में एफएए कमर्शियल ड्रोन उड़ानों पर प्रतिबंध से छूट की 22 अर्जियों पर विचार कर रहा है. ये अर्जियां फिल्म निर्माताओं, जमीन के सर्वेयरों, पाइपलाइनों की गश्त करने वाली कंपनियों के अलावा एक रियल इस्टेट एजेंट ने दी है.

एमजे/एजेए (एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें