1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में पाकिस्तानी परिवार गिरफ्तार

१५ मई २०११

पाकिस्तानी तालिबान से संबंधों के आरोप में अमेरिका में छह लोग गिरफ्तार. इनमें पाकिस्तानी मूल के एक इमाम और उनके परिवार के लोग हैं. इन पर तालिबान की मदद के आरोप हैं.

तस्वीर: AP

अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी एफबीआई के मुताबिक आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें फ्लोरिडा की मस्जिद के पाकिस्तानी मूल के इमाम और उनके बेटा, बेटी और नाती भी शामिल हैं. इन पर ''पाकिस्तान और अन्य जगहों पर हत्याओं में मदद, अपहरण और लोगों को अपंग करने'' के आरोप लगाए गए हैं.

76 साल के पाकिस्तानी मूल के इमाम हाफिज मुहम्मद शेर अली खान और उनके 24 साल के बेटे इजहार खान को दक्षिणी फ्लोरिडा से गिरफ्तार किया गया. हाफिज की बेटी अमीना खान और अमीना के बेटे आलम जेब को भी गिरफ्तार किया गया है. एफबीआई के मुताबिक आरोपियों पर तीन साल से नजर रखी जा रही थी.

तस्वीर: AP

सरकारी वकील विलफ्रिडो फेरर ने कहा, ''हमारे पास इस बात के सबूत हैं कि हाफिज स्वात के एक मदरसे को पैसा भेजते रहे. मदरसा हाफिज के इशारों पर चलता था. वहां पाकिस्तानी तालिबान के लोग शरण लेते थे. बच्चों को भी वहां मुजाहिद बनाया जाता था.'' अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों ने आतंकवादियों को कम से कम 50,000 डॉलर भेजे.

जांच एजेंसी का मानना है कि इन लोगों ने अमेरिका में एक ऐसा ढांचा तैयार किया जिसकी मदद से पाकिस्तानी तालिबान से जुड़े लोगों तक पैसा पहुंचा गया. अगर आरोपी दोषी पाए गए तो उन्हें 15 साल तक की जेल हो सकती है.

ये गिरफ्तारियां ऐसे वक्त में हुई हैं जब पाकिस्तान और अमेरिका के संबंध सबसे बुरे दौर में हैं. एबटाबाद में अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के बाद अमेरिका और पाकिस्तान खुलकर एक दूसरे के आमने सामने आ रहे हैं. तीन मई की सुबह बिन लादेन की मौत के खबर सामने आई. तब से हर दिन अमेरिका और पाकिस्तान के बीच परस्पर विरोधी बयान और कदम सामने आ रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें