1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में बनेगा 'घोस्ट टाउन'

८ सितम्बर २०११

जादू की भूमि के नाम से मशहूर अमेरिका के न्यू मेक्सिको राज्य में आईटी कंपनी एक ऐसा शहर बनाने जा रही है, जहां कोई रहेगा तो नहीं लेकिन आने वाले सालों में इस्तेमाल होने वाली टेकनोलॉजी का परीक्षण किया जाएगा.

तस्वीर: AP

अमेरिका के राज्य न्यू मेक्सिको में देश के प्रमुख विज्ञान संस्था, परमाणु और सैन्य संस्थान हैं. अब यह शहर विज्ञान परियोजना में शामिल होने जा रहा है. वाशिंगटन स्थित टेक्नोलॉजी कंपनी ने मंगलवार को न्यू मेक्सिको राज्य में एक ऐसे शहर बनाने का ऐलान किया है जहां हर तरह की वैज्ञानिक शोध किए जा सकेंगे. इस खास शहर में अक्षय ऊर्जा से लेकर स्मार्ट ट्रैफिक प्रणाली, अगली पीढ़ी के लिए वायरलेस नेटवर्क और साइबर सिक्यूरिटी सिस्टम टेस्ट किया जा सकेंगे. वैसे तो इस कस्बे में कोई रहेगा नहीं लेकिन इसे एक आम अमेरिकी शहर की तरह बनाया जाएगा. जहां 35,000 लोग रहते हैं. वैज्ञानिकों के शहर में वह सब सुविधाएं होंगी जो एक सामान्य 35,000 लोगों के रहने वाले शहर में होते हैं. जैसे हाईवे, घर, नए और पुराने व्यावसायिक भवन और पुल आदि.

तस्वीर: AP

खाली शहर में प्रयोग

पेगासुस ग्लोबल होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बॉब ब्रुमले के मुताबिक इस परियोजना में 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर खर्च होंगे. इस प्रोजेक्ट का नाम द सेंटर रखा गया है. इस तरह का शहर अमेरिका में पहला होगा. इस शहर में वैज्ञानिकों, संघीय प्रयोगशालाओं और सैन्य प्रतिष्ठानों को 21वीं सदी के लिए शहरों को अपग्रेड और नवरचना करने का अवसर होगा. इस शहर में निवेश का भी मौका मिलेगा. कंपनियां अपनी नई परियोजनाओं का परीक्षण कर सकेंगी. हो सकता है कि आने वाले सालों में यह शहर भी कैलिफोर्निया की सिलिकन वैली की तरह बन जाए. ब्रुमले के मुताबिक, "इस सेंटर को बनाने का विचार कंपनी को मिलने वाली चुनौतियों के बाद आया. एक सीमित दायरे में हम नए- नए प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं. निजी कंपनियों, शैक्षिक संस्थानों और सरकारी एजेंसियों को बुनियादी सुविधाओं के साथ एक परीक्षण का मौका मिलेगा. इन एजेंसियों को नई टेकनोलॉजी विकसित करने में लागत और संभावित सीमाएं पता चल पाएंगी."

21वीं सदी के शहर

उदाहरण के लिए, उन्होंने बताया कि सौर तकनीक विकसित करने वाली कंपनी के लिए यह सुविधा होगी कि कैसे वह अपने उत्पाद की डिलिवरी करें और उन घरों में फिट करें जहां थर्मोस्टेट 18 डिग्री पर सेट है जबकि दूसरे घर में 16 डिग्री पर सेट है. सेंटर में कंपनियों को यह भी पता चल पाएगा कि सौर तकनीक पुराने घरों के मुकाबले नए घरों के लिए कितनी प्रभावशाली है. ब्रुमले के मुताबिक उनकी कंपनी राज्य सरकार के साथ मिलकर 18 महीने से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है.  उनके मुताबिक शहर के लिए कुछ शुरुआती प्लान भी तैयार कर लिए गए हैं. कंपनी अब इस शहर को बसाने के लिए जमीन की तलाश कर रही है.  शुरुआत में इस प्रोजेक्ट के जरिए 350 लोगों को नौकरी मिलेगी लेकिन ब्रुमले का अनुमान है कि इस परियोजना से शहर की सीमा के बाहर 3500 लोगों को रोजगार मिलेगा. कंपनी का मानना है कि न्यू मेक्सिको संघीय अनुसंधान के क्षेत्र में नेतृत्व करेगा. कंपनी का मानना है कि यह शहर निवेशकों को अपनी तरफ खीचेगा. ब्रुमले ने बताया कि शहर का इस्तेमाल करने वाली एजेंसियों और ग्राहको से रखरखाव के लिए पैसा वसूलेगी .

रिपोर्ट:एजेंसियां /आमिर अंसारी

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें