अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो जाने के तीन दिन बाद तक नतीजों की घोषणा नहीं हुई है और मतगणना अभी तक जारी है. ट्रंप या बाइडेन में से कौन जीत रहा है यह अभी तक पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हुआ है.
विज्ञापन
लेकिन समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के मुताबिक बाइडेन के पास अगला राष्ट्रपति बनने के लिए इलेक्टोरल कॉलेज के पर्याप्त वोट हैं. सभी की निगाहें इस समय मतों के लिहाज से महत्वपूर्ण राज्य एरिजोना पर टिकी हुई हैं. बाइडेन अगर एरिजोना जीत जाते हैं तो उनके पास जीतने के लिए आवश्यक इलेक्टोरल कॉलेज के 270 वोट आ जाएंगे.
एरिजोना के अलावा पांच और राज्यों के नतीजे आने बाकी हैं, जिनमें अलास्का, जॉर्जिया, नेवाडा, नॉर्थ कैरोलाइना और पेंसिल्वेनिया शामिल हैं. बाइडेन लगातार आखिरी वोट के गिने जाने तक मतगणना जारी रखने पर जोर दे रहे हैं. एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की प्रक्रियाएं कभी कभी परेशान कर सकती हैं इसलिए कभी कभी थोड़े धैर्य की जरूरत होती है.
ट्रंप लगातार स्थिति से नाखुश नजर आ रहे हैं और बार बार मतगणना में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने व्हाइट हाउस से एक वक्तव्य जारी करके कहा कि "चुनाव को उनसे चुराया जा रहा है." हालांकि उनकी टीम अलग अलग स्थानों पर अलग अलग रणनीति अपना रही है.
एक तरफ तो पेंसिल्वेनिया और जॉर्जिया समेत अधिकतर राज्यों में ट्रंप मतगणना को रोकने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वे एरिजोना में गिनती जारी रखने पर जोर दे रहे हैं. वहां बाइडेन बढ़त बनाए हुए हैं लेकिन बीते कुछ घंटों में ट्रंप और बाइडेन के बीच का फासला कुछ कम हुआ है.
ट्रंप की टीम कई राज्यों में चुनावी नतीजों और मतगणना जारी रहने के खिलाफ अदालतों में मामले दायर कर चुकी है, लेकिन कई अदालतों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. जॉर्जिया और मिशिगन में जजों ने उनके खिलाफ फैसला दिया, लेकिन पेंसिल्वेनिया में एक मामले में वे जीत गए.
इसी बीच कई मीडिया संस्थानों ने ट्रंप पर "झूठ पर झूठ" बोलने का आरोप लगाते हुए उनके बयानों को रिपोर्ट करना ही बंद कर दिया है.
दोनों खेमों के बीच का तनाव कई शहरों में सड़क तक पहुंच गया है. न्यू यॉर्क, मिनियापोलिस, सीएटल, फीनिक्स, फिलाडेल्फिया और पोर्टलैंड समेत कई शहरों में दोनों खेमों के समर्थक सड़कों पर प्रदर्शन निकाल रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का भारत दौरा कई मायनों में अहम हैं. ट्रंप ने भारत दौरे के पहले दिन जहां अहमदाबाद में एक लाख से ज्यादा लोगों को संबोधित किया तो दूसरे दिन राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Rahi
वाह ताज!
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत दौरे के पहले दिन आगरा जाकर ताजमहल का दीदार किया. राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने ताजमहल के परिसर में एक घंटा 20 मिनट बिताया. मोहब्बत की निशानी ताजमहल को देखने ट्रंप और उनकी पत्नी के साथ बेटी और दामाद भी पहुंचे. कई मौकों पर संगमरमरी हुस्न को देख ट्रंप और प्रथम महिला के चेहरे खिल उठे.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Ngan
ताज की खूबसूरती पर फिदा ट्रंप
ट्रंप ने ताजमहल को देख कर कहा यह अविश्नवसनीय है. उन्होंने ताज परिसर का भ्रमण किया. गाइड ने दोनों को ही मुगल शहंशाह शाहजहां और बेगम मुमताज महल की मोहब्बत की निशानी और दुनिया के सात आश्चर्यों में शुमार इस विश्व धरोहर के बारे में जानकारिया दीं. ट्रंप ने विजिटर बुक में लिखा, "ताज महल प्रशंसा और आदर भाव जगाने वाला है. यह भारतीय संस्कृति की सुंदरता और समय से परे उदाहरण का नायाब नमूना है. शुक्रिया भारत!"
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Ngan
नमस्ते ट्रंप
गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के दौरान डॉनल्ड ट्रंप ने कहा, "अमेरिका हमेशा से भारत का एक वफादार दोस्त रहेगा, इस भव्य स्वागत के लिए आपका शुक्रिया."
तस्वीर: Reuters/A. Drago
मोदी और ट्रंप की दोस्ती
गुजरात के अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने स्टेडियम में मौजूद एक लाख से ज्यादा लोगों का हाथ उठाकर अभिवादन स्वीकार किया. दोनों नेता एक दूसरे के कई बार गले भी लगे. ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत "अमेरिका भारत को प्यार करता है" कह कर किया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Ngan
भारतीय संस्कृति से रूबरू ट्रंप
गुजरात के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप जब उतरे तो उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपरा की झलक देखने को मिली. ट्रंप के विमान से उतरते ही मोदी उनके गले लगे.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Brandon
साबरमती आश्रम में ट्रंप
साबरमती आश्रम में जाकर ट्रंप और मेलानिया ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और दोनों ने चरखा भी चलाया. दोनों ने रूई से धागा बनता देख हैरानी जताई.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Ngan
स्कूली बच्चों के साथ मेलानिया ट्रंप
जिस वक्त डॉनल्ड ट्रंप हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत कर रहे थे, मेलानिया ट्रंप दिल्ली के मोतीनगर में सरकारी स्कूल के बच्चों से मिल रही थीं. यहां उन्होंने हैप्पीनेस कर्रिकुलम के दौरान होने वाली गतिविधियों को देखा.
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Hussain
मोदी और ट्रंप की दोस्ती
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दौरे के पहले दिन दोनों नेता 7 बार गले मिले. ट्रंप और मोदी तीन घंटे साथ रहे और इस दौरान दोनों ने 9 बार हाथ मिलाया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Ngan
नमस्ते ट्रंप की जरूरत क्यों ?
अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव नवंबर में है. इसलिए नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के मायने बढ़ जाते हैं. एक अनुमान के मुताबिक अमेरिका में 45 लाख भारतीय हैं. इनमें 25 फीसदी गुजराती मूल के हैं. ये वोट रिपब्लिकन पार्टी के माने जाते हैं और ट्रंप इन्हें अपने पक्ष में लाना चाहते हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Sharma
ट्रंप के लिए जुटे लोग
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप के दौरान उन्हें सुनने के लिए एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा यहां होने मेरे लिए सम्मान की बात है.