1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लोया जिरगा राजी

२४ नवम्बर २०१३

अफगानिस्तान के लोया जिरगा में कबीलों के नेताओं ने राष्ट्रपति हामिद करजई से अमेरिका के साथ इस साल के आखिर तक सुरक्षा समझौते पर दस्तखत करने को कहा है, लेकिन राष्ट्रपति ने तुरंत दस्तखत करने से इनकार कर दिया है.

तस्वीर: Reuters

काबुल में करीब ढाई हजार कबीलाई नेताओँ के लोया जिरगा में अहम सहमति चार दिन की बातचीत के बाद बन सकी है लेकिन करजई का कहना है कि अमेरिका को पहले अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता लानी होगी. करजई ने जिरगा में आए नेताओँ से कहा, "अगर यहां शांति नहीं हुई तो यह समझौता अफगानिस्तान के लिए दुर्भाग्यशाली होगा. शांति हमारी पूर्वशर्त है. अमेरिका हमें शांति दे और तब हम इस पर दस्तखत करेंगे." करजई ने यह भी कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में सैन्य तलाशियों को बंद करे और अगले साल के चुनाव में सहयोग दे.

इससे पहले करजई ने कहा था कि वह समझौते पर दस्तखत अप्रैल 2014 में होने वाले चुनाव के बाद करेंगे. हालांकि रविवार को उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया. अमेरिका उन पर दबाव बनाए हुए है कि वह साल के आखिर तक समझौते पर दस्तखत कर दें. अमेरिका और अफगानिस्तान के बीच यह सुरक्षा समझौता अगले साल नाटो का युद्धक अभियान खत्म होने के बाद अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की भूमिका तय करेगा.

कबीलों के नेतातस्वीर: Reuters

लोया जिरगा की सिफारिशें

लोया जिरगा ने राष्ट्रपति हामिद करजई के पास 31 बिंदुओँ वाली सिफारिश भेज दी है. इन सिफारिशों में समझौते के प्रस्ताव में मामूली बदलाव भी शामिल है. हालांकि उससे समझौते की राह में कोई बाधा आने की आशंका नहीं है. लोया जिरगा सचिवालय के उप प्रमुख फजल करीम आयमाक ने इन सिफारिशों को पढ़ते हुए कहा कि समझौता राष्ट्रीय हित में है. लोया जिरगा के नेताओं ने आग्रह किया है कि अमेरिका उन 19 कैदियों को जितनी जल्दी हो सके अफगानिस्तान के हवाले कर दे जिन्हें ग्वांतानामो की जेल में रखा गया है.

समझौते में जिन मुद्दों पर विवाद हो रहा है उनमें एक है अमेरिकी सैनिकों को अफगान कानून से छुटकारा भी है भले ही उनसे अफगानिस्तान में कोई अपराध हुआ हो. लोया जिरगा का कहना है कि अमेरिकी सैनिकों पर भी जितना मुमकिन हो सके अफगानिस्तान में ही मुकदमा चलना चाहिए और वह भी अफगान अभियोजकों और पीड़ित परिवारों के सदस्यों की मौजूदगी में. अमेरिकी सैनिकों का अफगानिस्तान के घरों की तलाशी लेना विवाद का एक और मुद्दा है. जिरगा चाहता है कि रात में पड़ने वाले छापे तुरंत रोके जाएं. करजई ने जिरगा से कहा, "इसी वक्त से हमारे घरों पर अमेरिका के छापे और हमारी सड़कों पर उनके नाके खत्म. अगर हमारे घरों पर अमेरिका के छापे पड़ते रहे तो हम समझौता तोड़ देंगे."

लोया जिरगातस्वीर: MASSOUD HOSSAINI/AFP/Getty Images

करजई के बदले रुख

लोया जिरगा ने कहा है कि अमेरिका सेना अफगानिस्तान में अपने जेलखाने नहीं चला सकती और साथ ही यह भी कहा है कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल दूसरे देशों पर अमेरिकी हमले के लिए ना किया जाए. करजई ने कहा है कि वह अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखेंगे और जिरगा की मंजूरी ने बता दिया है कि उन्हें अमेरिकी समझौते पर भरोसा है.

लोया जिरगा की सिफारिशें बाध्यकारी नहीं हैं. जिरगा के प्रमुख और पूर्व राष्ट्रपति सेबगतुल्लाह मोजादीदी ने कहा कि करार अफगान लोगों के लिए फायदेमंद है और करजई को तुरंत इस पर दस्तखत कर देना चाहिए. उन्होंने तो यहां तक कहा, "अगर राष्ट्रपति तुरंत इस पर दस्तखत नहीं कर देते तो मैं इस्तीफा दे दूंगा और विदेश में कहीं शरण ले लूंगा."

जिरगा का मंचतस्वीर: Hussain Sirat

अफगान राजनीतिक विश्लेषक अब्दुल वहीद वाफा का कहना है कि लोया जिरगा के नेताओं का भरोसा करजई को राजनीतिक आवरण देता है. विश्लेषक यह भी मान रहे हैं कि करजई का विवाद करना और समझौते पर दस्तखत के बारे में अलग तरह की बातें करना अमेरिका के साथ करार को बेहतर बनाने की कोशिश है. वाफा ने समाचार एजेंसी डीपीए से कहा, "करजई पिछले कुछ महीनों से जो कर रहे हैं उसे हम फारसी में हर्बा ए डिप्लोमाटी यानी हाथ में कूटनीतिक हथियार कहते हैं. मेरा ख्याल है कि वह अमेरिका के साथ करार करने में इसका बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं. अब उन्हें अहसास हुआ है कि समझौते पर दस्तखत करने के साथ ही वो यह हथियार खो देंगे लेकिन अभी तो कई मुद्दे बाकी हैं. इनमें कुछ उनके निजी फायदे के हैं तो कुछ देश के फायदे के जिस पर बातचीत जरूरी है."

अफगानिस्तान पर नजर रखने वाले मान रहे हैं कि हामिद करजई अफगानिस्तान के साथ ही अपने और अपने परिवार के लिए अमेरिका से और पैसा चाहते हैं. पर इसके साथ और मुद्दे भी हैं. करजई यह भी चाहते हैं कि अमेरिका पाकिस्तान पर तालिबान के साथ शांति वार्ता तुरंत शुरू करने के लिए दबाव बनाए.

एनआर/आईबी (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें