1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिकी सीनेट में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का मुकदमा शुरू

१७ जनवरी २०२०

अमेरिकी सीनेट में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का मुकदमा शुरू हो गया है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में सीनेट सदस्यों ने जूरी के सदस्यों की नई भूमिका में "निष्पक्ष न्याय" करने की शपथ ली.

USA Trump-Amtsenthebung
तस्वीर: picture-alliance/dpa/AP/E. Vucci

अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में गुरुवार 16 जनवरी को राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का मुकदमा शुरू हो गया. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स की अध्यक्षता में अभियोजकों ने आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति के खिलाफ आरोप पढ़ कर सुनाए.

सीनेट के सार्जेंट एट आर्म्स ने जोर से "सुनिए, सुनिए, सुनिए" कह कर कार्यवाही शुरू की. कक्ष धीरे धीरे सीनेट सदस्यों से भर गया, जो कि अपने आप में एक असामान्य नजारा है. बातचीत पर पाबंदी और मोबाइल फोन ले जाने पर मनाही जैसे कड़े नियमों की वजह से सभी सदस्य चुपचाप बैठे थे. अमेरिकी इतिहास में यह तीसरा मौका है जब किसी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग का मुकदमा शुरू हुआ है.

अमेरिकी संविधान के अनुसार मुख्या न्यायाधीश महाभियोग के मुकदमों की अध्यक्षता करते हैं. इस बार ये जिम्मेदारी निभाने रॉबर्ट्स सड़क के उस पार स्थित सुप्रीम कोर्ट से इस पार कैपिटल तक आए. वो बहुत पहले से कहते रहे हैं कि जज राजनेता नहीं होते. उम्मीद है कि वे कार्यवाही के दौरान एक रेफरी की भूमिका में नजर आएंगे. रॉबर्ट्स के अपनी सादी काली पोशाक में नजर आते ही सभी सीनेटर उनके सम्मान में खड़े हो गए. फिर उन्होंने सभी को शपथ दिलाई और सभी सीनेटरों ने एक शपथ पुस्तिका में हस्ताक्षर किए. 

तस्वीर: Reuters/U.S. Senate

उधर ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक बार फिर मुकदमे को अस्वीकार करते हुए कहा, "ये पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण है. ये नकली है." शपथ-ग्रहण से पहले, निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के डेमोक्रैट सदस्य जो मुकदमे में अभियोजक हैं, वे सीनेट के सामने खड़े हुए और इंटेलिजेंस समिति के रिपब्लिकन एडम शिफ्फ ने महाभियोग की धाराओं को औपचारिक रूप से पढ़कर सुनाया. सात सांसद दूसरी बार कैपिटल के इस पार से उस पार से चल कर गए. 

सभी निगाहें शिफ्फ पर थीं जब वो सदन के वेल में खड़े हुए, एक ऐसा स्थान जो सामान्यतः सीनेटरों के लिए आरक्षित रहता है. फिर उन्होंने नौ पन्नों के आरोपों को पढ़ कर सुनाया. सीनेटरों ने बाद में कहा कि रॉबर्ट्स के आने के बाद मौके की गंभीरता स्थापित हुई. कैपिटल में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था थी.  

सीनेट अब व्हाइट हाउस को सुनवाई में आने के लिए औपचारिक समन भेजेगा. राष्ट्रपति की कानूनी टीम से शनिवार तक उत्तर मिलने की अपेक्षा है. शुरूआती दलीलें मंगलवार को दी जाएंगी.

सीके/एके (एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें