1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अरबपति हुआ फेसबुक तो क्या

५ अक्टूबर २०१२

एक अरब यूजर. 219 अरब तस्वीर और लाइक बटन पर 1.13 लाख करोड़ बार क्लिक. फेसबुक को अगर अपना परिचय देना हो, तो वह अब कुछ इसी अंदाज में दे सकता है.

तस्वीर: Reuters

गुरुवार को फेसबुक सदस्यों की संख्या एक अरब पार कर गई. फेसबुक दुनिया को और सामाजिक बनाने की कोशिश का जश्न मना रहा है जबकि निवेशक इस सोच में डूबे हैं कि इसकी लोकप्रियता से कैसे और ज्यादा पैसा बनाया जाए.

फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने एलान किया है कि दुनिया का हर सातवां इंसान वर्चुअल दुनिया में फेसबुक पर है. जुकरबर्ग ने कहा है, "एक अरब लोगों को जोड़ना आश्चर्यजनक है और मेरी जिंदगी की ऐसी चीज है जिस पर मुझे सबसे ज्यादा गर्व है." फेसबुक ने इस कामयाबी के मौके पर अपना पहला प्रचार वीडियो भी जारी किया है.

तस्वीर: Getty Images

फेसबुक भले ही आगे बढ़ रहा है लेकिन निवेशक बहुत खुश नहीं हैं. नैस्डैक में फेसबुक के शेयर में 1.6 फीसदी की कमी आई है. फेसबुक अपने विशाल नेटवर्क का इस्तेमाल विज्ञापन और दूसरे तरीके से पैसा कमाने में कर सकेगा या फिर केवल लोगों को जोड़ने का एक नेटवर्क ही बना रहेगा इस पर जानकारों की राय बंटी हुई है. सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि फेसबुक उन लोगों से कैसे पैसा बनाएगा जो स्मार्टफोन या टैबलेट कंप्यूटरों पर फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं. कंपनी के मुताबिक फेसबुक के एक अरब में आधे से ज्यादा लोग अब इसे मोबाइल उपकरणों पर इस्तेमाल कर रहे हैं.

ग्लोबल इक्विटीज रिसर्ज के ट्रिप चौधरी फेसबुक की ओर मंदी की नजर से देखते हुए कहते हैं कि कंपनी विस्तार के लिए भरोसेमंद योजना लाने में नाकाम रही है. चौधरी कहते हैं, "ठीक है कि एक अरब सदस्य हो गए लेकिन अब क्या? आप इसे पैसे में केसे बदलेंगे. फेसबुक की समस्या तो वही रहेगी." कारोबार जगत पर नजर रखने वाली संस्था ई मार्केटर का कहना है कि फेसबुक की कमाई इस साल उस तरह से नहीं बढ़ेगी जैसे कि पहले सोची गई थी.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

अमेरिका के ऑनलाइन दिखने वाले विज्ञापन का बाजार करीब 14.98 अरब डॉलर का है. ई मार्केटर के मुताबिक फेसबुक की इसमें हिस्सेदारी 14.4 फीसदी तक हो सकती है जबकि गूगल को करीब 15.4 फीसदी हिस्सा मिलेगा. मोबाइल उपकरणों पर जो विज्ञापन सोशल नेटवर्क पर दिखते हैं उनका बाजार केवल 7.27 करोड़ डॉलर का है जबकि गूगल को 1.4 अरब डॉलर की कमाई का अंदाजा लगाया गया है. ई मार्केटर के मुताबिक मोबाइल पर विज्ञापन फेसबुक के लिए लंबे समय का खेल है और आने वाले दो सालों में यह कई गुना बढ़ जाएगा.

हालांकि फेसबुक के लिए उम्मीद रखने वाले लोग भी कम नहीं हैं. सोशल इंटरनेट फंड से जुड़े लोऊ कोर्नर का कहना है कि बाजार फेसबुक की कमाई के मामले में उसे कम कर आंक रहा है. उनका कहना है, "हर सदस्य का जुड़ाव लगातार तेजी से बढ़ रहा है और आगे यही कमाई का बड़ा जरिया बनेगा."

तस्वीर: picture-alliance/dpa

फेसबुक ने इसी साल मई में बड़े उत्साह से शेयर बाजार में कदम रखा लेकिन इसके शेयर की कीमत लगातार इस आशंका से नीचे जा रही है कि मोबाइल उपकरणों की ओर बढ़ते इसके सदस्य कंपनी की कमाई के लिए मुफीद नहीं होंगे.

जुकरबर्ग का कहना है कि रास्ता कठिन होने के बावजूद कंपनी आगे बढ़ रही है, "जाहिर है कि हम एक कठिन चक्र में हैं और इससे मनोबल नहीं बढ़ रहा है लेकिन इसके साथ ही आप यह भी जानते हैं कि लोग उन चीजों पर ध्यान दे रहे हैं जिसे वो बना रहे हैं. आप कुछ बना रहे हैं और एक अरब लोगों तक पहुंच रहे हैं. यह कोई ऐसी चीज नहीं जो और कहीं मिल सके. इसलिए मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिससे लोगों को मनोबल बढ़ रहा है."

फेसबुक ने अब तक कोई 1.13 लाख खरब लाइक को जन्म दिया है और 140 अरब दोस्ती के रिश्ते को. फेसबुक पर अब तक 219 अरब तस्वीरें लगाई जा चुकी हैं. इसके अलावा दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्क के पास 17 अरब टैग किए पोस्ट 6.26 करोड़ गाने भी हैं जिन्हें 22 अरब बार बजाया गया है. फेसबुक की बढ़ती सदस्य संख्या के बीच इस पर संदिग्ध सदस्यों की काली छाया भी है. फेसबुक के पास मौजूद आंकड़े बताते हैं कि सदस्यों में करीब 8.3 करोड़ ऐसे हैं जो एक ही शख्स ने अलग अलग नाम से बनाए हैं, कुछ पालतू पशुओं के नाम पर हैं और कुछ तो बनाए ही इसलिए गए हैं कि उनसे स्पैम भेजे जा सकें.

एनआर/एजेए (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें