1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अरब लीग ने सीरिया को निलंबित किया

१२ नवम्बर २०११

अरब लीग ने सीरिया की सेना से नागरिकों को मारना बंद करने की अपील करते हुए कहा है कि फिलहाल वह सीरिया को अपने संगठन से निलंबित कर रहे हैं. इसके साथ ही राष्ट्रपति बशर अल असद पर पद छोड़ने के लिए बढ़ा दबाव.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

अरब देशों के इस संगठन ने कहा है कि वह सीरिया की असद सरकार पर आर्थिक और राजनीतिक पाबंदियां लगाएगा. इसके साथ ही इसने अपने सदस्य देशों से कहा है कि वह दमिश्क से अपने राजदूतों को वापस बुला लें.

देर से हुआ फैसला

अरब लीग की तरफ से बयान जारी करते हुए कतर के प्रधानमंत्री शेख हम्माद बिन जस्सिम ने यह बताया. बिन जस्सिम ने कहा कि अरब लीग से सीरिया का निलंबन 16 नवंबर से प्रभाव में आएगा. काहिरा में पत्रकारों से बातचीत में कतर के प्रधानमंत्री ने कहा, "फैसला करने में ज्यादा समय लगने की वजह से हमारी आलोचना हो रही थी. लेकिन हमें सीरिया की चिंता है. हमें इस फैसले पर सहमति की मुहर लगाने के लिए बहुमत की जरूरत थी."

तस्वीर: picture-alliance/dpa

प्रधानमंत्री शेख हम्माद ने कहा, "हम सीरिया की सभी विपक्षी पार्टियों को अरब लीग के मुख्यालय में बैठक करने के लिए बुला रहे हैं ताकि सत्ता हस्तांतरण के लिए एक व्यापक सहमति तैयार की जा सके." अरब लीग के इस बयान में चेतावनी दी गई है कि अगर खून खराबा बंद न हुआ तो लीग के महासचिव नबील अल अरबी संयुक्त राष्ट्र और इस जैसे दूसरे संगठनों से संपर्क कर मानवाधिकारों की रक्षा के लिए कहेंगे.

सीरिया के होम्स शहर में पिछले एक हफ्ते से चली आ रही भारी हिंसा ने लीग को यह कदम उठाने पर मजबूर किया है. हालांकि पहले अरब के मंत्रियों में इस बात पर विवाद था लेकिन वोटिंग के दौरान बहुमत से यह फैसला लिया गया.

असद मानते नहीं

असद की सरकार 2 नवंबर को अरब लीग के रोडमैपर पर रजामंद हो गई थी जिसमें कैदियों को रिहा करने, शहरों से सेना को वापस बुलाने, मीडिया और पर्यवेक्षकों की मुक्त आवाजाही और विपक्ष के साथ सुलह करने की बात थी. पर मानवाधिकार गुटों का कहना है कि इसके बजाय सरकार ने विरोधियों पर कार्रवाई तेज कर दी और होम्स तो इसका प्रमुख केंद्र बन गया. अरब लीग के साथ करार होने के बाद कम से कम 125 लोगों को मारा गया है. मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच की मध्य पूर्व निदेशक सारा ली व्हिटसन कहती हैं, "होम्स तो सीरियाई सरकार की क्रूरता का एक बहुत छोटा नमूना है." मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक होम्स में केवल शुक्रवार को ही 23 लोगों की जान गई.

तस्वीर: dapd

सीरिया पर नाटो की कार्रवाई या संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरफ से किसी तरह की पाबंदी के लगाए जाने की उम्मीद कम ही है क्योंकि सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य चीन और रूस असद सरकार के सहयोगी हैं और ऐसी कोशिश को वीटो कर देंगे.

उधर सीरियाई सरकार का कहना है कि यह लीग के साथ हुए समझौतों पर आगे बढ़ी है और उसने 500 लोगों की रिहाई के आदेश दिए हैं. अरब लीग में सीरिया के राजदूत का कहना है कि उनकी सरकार अरब के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करना चाहती है. असद की सरकार कुछ भी कहे, अमेरिका ने साफ कर दिया है कि इस सरकार के दिन अब बचे खुचे बाकी हैं और यहां तक कि अरब जगत के नेता भी चाहते हैं कि असद जल्दी से पद छोड़ दें.

रिपोर्टः एएफपी/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें