1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमिक रोल से कामयाब अरशद

१९ अप्रैल २०१४

बॉलीवुड में अरशद वारसी का नाम एक ऐसे अभिनेता के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने अपने लाजवाब कॉमिक अभिनय से लगभग दो दशक से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया हुआ है. आज उनका जन्मदिन है.

तस्वीर: DW

19 अप्रैल 1968 को मुंबई में जन्मे अरशद वारसी बचपन के दिनों से ही फिल्मों में काम करना चाहते थे. शुरुआती दौर में अरशद वारसी ने महेश भट्ट के सहायक के तौर पर काम किया. साल 1993 में आई फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा में अरशद वारसी ने बतौर नृत्य निर्देशक के तौर पर काम किया.

अरशद वारसी ने बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में प्रदर्शित अमिताभ बच्चन के बैनर एबीसीएल निर्मित फिल्म तेरे मेरे सपने से की. फिल्म टिकट खिड़की पर हिट साबित हुई. इस फिल्म के बाद अरशद वारसी ने बेताबी, हीरो हिंदुस्तानी, होगी प्यार की जीत, जानी दुश्मन एक अनोखी प्रेम कहानी जैसी कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म टिकट खिड़की पर सफल नहीं रही.

2003 में आई फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस अरशद वारसी के करियर के लिए अहम फिल्म साबित हुई. विधु विनोद चोपड़ा निर्मित इस फिल्म में अरशद वारसी ने "सर्किट" का किरदार निभाया था. इस फिल्म में अरशद वारसी ने संजय दत्त के साथ मिलकर अपने लाजवाब कॉमिक अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया.

मुन्ना भाई एमबीबीएस की सफलता के बाद अरशद वारसी को अच्छी फिल्मों के प्रस्ताव मिलने शुरू हो गए. इसके बाद अरशद वारसी ने हलचल, मैंने प्यार क्यूं किया जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया. 2005 में आई फिल्म शहर में अपने संजीदा किरदार से अरशद वारसी ने लोगों का दिल जीत लिया वहीं इसी वर्ष फिल्म सलाम नमस्ते के लिए वह सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किए गए.

2006 में फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई अरशद वारसी के करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुई. यह फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस की सीक्वल थी. इस फिल्म के जरिए अरशद वारसी ने एक बार फिर अपने किरदार सर्किट के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस फिल्म के लिए उन्हें कॉमिक अभिनय के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार भी दिया गया. साल 2006 में ही अरशद वारसी की एक और कामयाब फिल्म गोलमाल रिलीज हुई. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अरशद वारसी ने अपने निभाये कॉमिक किरदार से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इसके बाद गोलमाल के सीक्वल गोलमाल रिटर्न और गोलमाल 3 में भी अरशद वारसी ने दर्शकों को हंसाते हंसाते लोटपोट कर दिया.

2010 में रिलीज हुई फिल्म इश्किया अरशद वारसी के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है. इस फिल्म में अरशद वारसी ने नसीरउद्दीन शाह के साथ जोड़ी जमाकर अपने अभिनय का लोहा मनवाया. इस फिल्म के लिए अरशद वारसी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्म फेयर अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया.

साल 2013 में आई फिल्म जॉली एलएलबी अरशद वारसी के करियर की एक और हिट फिल्म साबित हुई. अरशद की आने वाली फिल्मों में द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा, गुडु रंगीला आदि प्रमुख हैं.

एए/एमजे (वार्ता)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें