1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अरुंधती पर देशद्रोह का मामला दर्ज

२७ अक्टूबर २०१०

जम्मू कश्मीर के बारे में विवादित टिप्पणी करने वाली मशहूर लेखिका अरुंधती रॉय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है. बीजेपी शासित राज्य उत्तराखंड में अरुंधती के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराया गया है.

'भारत का हिस्सा नहीं कश्मीर'तस्वीर: AP

उत्तराखंड में बीजेपी के नेता पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में बुधवार को अरुंधती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. हाल ही में कश्मीर मसले पर दिल्ली में हुए एक सेमिनार में अरुंधती ने कहा था कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग कभी नहीं रहा.

राज्य के शहरी विकास निगरानी बोर्ड के उपाध्यक्ष धामी ने शहर के मल्लीताल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी बीएस धोनी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस शिकायत पर अरुंधती के खिलाफ जांच शुरू करने से पहले इसके कानूनी पहलुओं पर जानकारों से सलाह मशविरा कर रही है.

पिछले सप्ताह दिल्ली में 'कश्मीरः आजादी एकमात्र उपाय' विषय पर आयोजित सेमिनार में अरुंधती ने कहा कि कश्मीर का भारत का हिस्सा न होना इतिहास में दर्ज एक तथ्य है. इस तथ्य को भारत सरकार स्वीकार भी कर चुकी है, इसलिए अब यह मानने में कोई हर्ज नहीं है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नहीं है.

अरुंधती के इस बयान से सामाजिक और राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. खासकर बीजेपी इसका मुखर विरोध कर अरुंधती के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की सरकार से मांग कर रही है. लेकिन जनता दल यूनाइटेड ने अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी की बात को काटते हुए कहा है कि कश्मीर के हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी और लेखिका अरुंधती रॉय के खिलाफ कार्रवाई की मांग बचकाना है.

रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें