1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अरुंधती रॉय के घर पर बीजेपी का हंगामा

३१ अक्टूबर २०१०

बीजेपी की महिला शाखा की कार्यकर्ताओं ने रविवार को लेखिका अरुंधती रॉय के घर के बाहर प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की. अरुंधती रॉय ने हाल ही में कश्मीर पर विवादास्पद बयान दिया था जिसका बीजेपी ने कड़ा विरोध किया था.

अरुंधती रॉयतस्वीर: AP

पुलिस ने बताया कि बीजेपी के महिला मोर्चा की अध्यक्ष शिखा रॉय के नेतृत्व में महिलाओं का एक समूह दिल्ली की चाणक्यपुरी में अरुंधती के घर के बाहर जमा हुआ और नारेबाजी करने लगा. जब पुलिस को इसकी खबर मिली पुलिसकर्मी अरुंधती के घर पहुंचे लेकिन तब तक प्रदर्शनकारी वहां से जा चुके थे.

तस्वीर: AP

पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम टीवी फुटेज देखकर पता लगाएंगे कि इस प्रदर्शन में कौन शामिल था. फिलहाल हम किसी के होने की पुष्टि नहीं कर सकते."

वैसे बीजेपी ने इस प्रदर्शन को सरकार विरोधी करार दिया है. बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने अरुंधती रॉय के कश्मीर पर बयान और उसके बाद सरकार के नकारापन के खिलाफ प्रदर्शन किया. ईरानी ने कहा, "रॉय जिस देश में रहती हैं उसी के खिलाफ बोलती हैं. बोलने की आजादी को ब्लैंक चेक की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. हम चाहते हैं कि सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करे."

इसी महीने दिल्ली में कश्मीर पर हुए एक सेमीनार में अरुंधती रॉय ने कहा था, "कश्मीर कभी भारत का अभिन्न अंग नहीं रहा. यह ऐतिहासिक सच है और भारत सरकार भी इसे स्वीकार करती है." इस सेमीनार में कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी और माओवादी समर्थक साहित्यकार वारवारा राव भी मौजूद थे.

बीजेपी ने मांग की है कि इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए लेकिन भारत सरकार ने ऐसा न करने का फैसला लिया है. सरकार का कहना है कि इससे इनके विचारों को और प्रचार मिलेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें