1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अरुणिमा के लिए आगे आए युवराज और हरभजन

१७ अप्रैल २०११

युवराज सिंह और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल और वॉलीबॉल खिलाड़ी अरुणिमा सिन्हा को एक एक लाख रुपये देने का एलान किया. अरुणिमा को पिछले दिनों चलती ट्रेन से फेंक दिया गया. वह अब विकलांग हो गई हैं.

तस्वीर: APImages

पिछले दिनों क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने अरुणिमा को बहादुर खिलाड़ी बताया है और उनकी जल्द बेहतरी की दुआ की है. युवराज सिंह फाउंडेशन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "जो भी अरुणिमा के साथ हुआ, वह बड़ा दुर्भाग्य है. यह दुखद बात है. वह एक बहादुर खिलाड़ी हैं जो लुटेरों से लडीं. मैं जानता हूं कि उन्हें जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती, लेकिन मैं उन्हें एक लाख रुपये की छोटी सी मदद देना चाहता हूं. मैं उनके जल्दी अच्छे होने की कामना करता हूं और अगर भविष्य में उन्हें मुझ से कोई मदद चाहिए तो संपर्क कर सकती हैं."

तस्वीर: UNI

अरुणिमा उर्फ सोनू को सोमवार रात तीन लुटेरों ने उत्तर प्रदेश में बरेली के पास पद्मावत एक्सप्रेस से नीचे फेंक दिया. लुटेरे उनकी सोने की चेन लूटना चाहते थे. अरुणिमा सीआईएसएफ की परीक्षा के लिए दिल्ली जा रही थीं. जैसे ही उन्हें पटरी पर फेंका गया तो सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से उनकी टांग कुचल गई. उनके सिर में भी चोट आई है. रेलवे ने अरुणिमा को सरकारी नौकरी की पेशकश की है. वहीं खेल मंत्री अजय माकन ने उन्हें इलाज के लिए दो लाख रुपये देने का एलान किया है. उन्हें 25 हजार रुपये की मदद तुरंत दे दी गई है.

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अरुणिमा को एक लाख रुपये देने की घोषणा की है. अरुणिमा की तारीफ करते हुए हरभजन कहते हैं, "मुझे अपने एक दोस्त से इस खबर के बारे में पता चला और इस लड़की के लिए मुझे बहुत दुख हुआ. उसके सामने उसकी जिंदगी है और खिलाड़ी के तौर पर उसकी मदद करना हमारी जिम्मेदारी है. मैं अरुणिमा को बताना चाहता हूं कि वह अपना हौसला न छोड़े और उसके जैसे चैंपियन हर मुश्किल को पार कर लेते हैं. मैं उसे यह छोटी सी मदद देना चाहता हूं और उसके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें