1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अर्नॉल्ड श्वार्जनेगर अपनी बीवी से क्यों अलग हुए

१८ मई २०११

25 साल तक पति पत्नी के रूप में साथ रहने और चार बच्चों को जन्म देने के बाद इस साल अर्नॉल्ड श्वार्जनेगर अपनी पत्नी से अलग हो गए. इस अलगाव की वजह श्रवार्जनेगर की 10 साल पुरानी एक गलती है. श्वार्जनेगर ने माफी मांगी है.

तस्वीर: picture-alliance/abaca

कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर और हॉलीवुड अभिनेता अर्नाल्ड श्वार्जनेगर ने माना है कि 10 साल पहले उनके घरेलू स्टाफ के एक सदस्य ने जिस बच्चे को जन्म दिया उसके पिता वही हैं. श्वार्जनेगर ने अब तक इस बच्चे की परवरिश का सारा खर्च भी उठाया है. लॉस एंजिल्स टाइम्स ने मंगलवार को इस बारे में खबर छापी है. अखबार में श्वार्जनेगर का एक बयान छपा है.

तस्वीर: AP

श्वार्जनेगर ने कहा है, "गवर्नर के पद से हटने के बाद मैंने इस घटना के बारे में अपनी पत्नी को बताया जो करीब 10 साल पुरानी है." इस घटना के लिए माफी मांगते हुए श्वार्जनेगर ने कहा है, "मैं अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों का दुख और उनके गुस्से को समझता हूं. इसके लिए माफी नहीं दी जा सकती और मैं उन्हें जो तकलीफ हुई है उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. मैंने अपनी बीवी मारिया, बच्चों और परिवार से माफी मांगी है. मुझे सचमुच बेहद अफसोस है."

तस्वीर: AP

63 साल के श्वार्जनेगर और उनकी पत्नी मारिया ने पिछले हफ्ते एलान किया कि वो अलग हो रहे हैं. अखबार में छपी रिपोर्ट में उस महिला का नाम नहीं दिया गया है जिसके बच्चे के पिता श्वार्जनेगर हैं. लॉस एंजिल्स टाइम्स ने श्वार्जनेगर के बयान देने से पहले जब इस महिला से संपर्क किया तो पता चला कि 20 साल तक इस परिवार के साथ रहने के बाद इस साल जनवरी में वो रिटायर हो चुकी हैं. उस महिला ने अखबार से तब कहा कि उसके बच्चे के पिता उस वक्त उसके पति रहे शख्स हैं. श्वार्जनेगर के बयान के बाद सोमवार को उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

श्वार्जनेगर की बीवी मारिया पत्रकार के रूप में पहले एनबीसी से जुड़ी हुईं थी और वो कई सामाजिक संगठनों के साथ जुड़ी हुई हैं. उनकी मां अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की बहन हैं और उनके पिता सार्जेन्ट श्रीवर 1972 के उपराष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्मीदवार थे. जिंदगी भर डेमोक्रैट रहने के बावजूद मारिया ने अपने रिपब्लिकन पति के लिए 2003 में चुनाव प्रचार किया. 2006 में श्वार्जनेगर जब दोबारा चुनाव मैदान में थे तब भी उन्होंने उनकी जीत में बड़ी भूमिका निभाई.

गवर्नर के पद से हटने के बाद भी श्वार्जनेगर सार्वजनिक जीवन में बने हुए हैं और वो टर्मिनेटर फिल्म के नए संस्करण में प्रमुख भूमिका निभाने की तैयारी कर रहे हैं. इसी फिल्म ने उन्हें दुनिया भर में मशहूर किया.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें