1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अलगाववादी नेता यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा

२५ मई २०२२

दिल्ली की एक अदालत ने कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को उम्र कैद की सजा सुनाई है. यासीन मलिक को "आतंकवादी" गतिविधियों के लिए धन जुटाने के मामले में उम्रकैद की सजा दी गई है. श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.

Indien Neu Delhi | Gericht verkündet lebenslange Haftstrafe für Separatistenführer Yasin Malik
तस्वीर: PRAKASH SINGH/AFP

सजा सुनाए जाने के बाद श्रीनगर में यासीन मलिक के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. पुलिस ने पत्थर फेंक रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और पैलेट गन से गोलियां दागी हैं.

जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख मलिक ने इससे पहले नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए के लिए गठित विशेष अदालत से कहा था कि वह 1990 के दशक में हथियार छोड़ने के बाद गांधीवादी सिद्धांतों पर चल रहे हैं और कश्मीर में अहिंसक राजनीति में शामिल हैं.

यासीन मलिक की बीवी मुशाल हुसैन मलिक ने कहा कि उन्हें सुनाई गई सजा उचित नहीं है. मुशाल मलिक ने ट्वीटर पर लिखा है, "भारतीय कंगारू कोर्ट ने मिनटों में फैसला कर दिया. प्रतिष्ठित नेता कभी सरेंडर नहीं करेंगे."

पिछले हफ्ते ही यासीन मलिक को दोषी करार दिया गया था. दोनों तरफ की दलीलें सुनने के बाद जज प्रवीन सिंह ने बुधवार को सजा सुनाने का दिन तय किया था. मोहम्मद यासीन मलिक को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने, अवैध तरीके से धन जुटाने, आतंकवादी संगठन का सदस्य होने, आपराधिक साजिश रचने और देशद्रोह से जुड़े आरोप लगाये गये थे. जज ने यासीन मलिक को अपने संपत्तियों के ब्यौरे के साथ एक हलफनामा दायर करने का भी आदेश दिया था. 

यह भी पढ़ेंः कश्मीरी नेताओँ तक कैसे पहुंच रहे हैं नाटो के हथियार

सुनवाई के दौरान मलिक ने आरोपों से इनकार किया और खुद को स्वतंत्रता सेनानी बताया. मलिक के संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के मुताबिक उन्होंने कोर्ट में जज से कहा, "मेरे खिलाफ आतंकवाद से जुड़े आरोप मनगढ़ंत, रचे हुए और राजनीति से प्रेरित हैं. अगर आजादी मांगना अपराध है तो मैं इस अपराध और उसके नतीजे को स्वीकार करने के लिए तैयार हूं."

जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट भारतीय कश्मीर में सबसे पहले सामने आए हथियारबंद विद्रोही गुटों में से एक था. इसने स्वतंत्र और एकजुट कश्मीर का समर्थन किया. मलिक के नेतृत्व में इस गुट ने 1994 में अपनी हथियारबंद विद्रोही गतिविधियां बंद कर दीं. 

एनआर/आरएस (रॉयटर्स, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें