1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अलग तरह का पुलिस अफसर है एसीपी कामथ

१३ अप्रैल २०११

आपने पिछले साल इस्पेक्टर चुलबुल पाण्डेय का करिश्मा देखा अब एसीपी कामथ की करामात देखिए. 'दम मारो दम' में एसीपी कामथ के रूप में अभिषेक बच्चन लंबे समय के बाद पुलिस अफसर की भूमिका में आ रहे हैं.

तस्वीर: AP

अभिषेक बच्चन इससे पहले जमीन के एसीपी जयदीप राय के रूप में सामने आ चुके हैं तब उन्हें अपने कंधे पर सितारों के साथ ही फौज की पिछली नौकरी के दौरान की गई एक गलती का बोझ उठाते देखा गया. इसके अलावा धूम वन और टू के इस्पेक्टर के रूप में भी हाईटेक चोर को पकड़ कर उन्होंने खूब ख्याति बटोरी. दम मारो दम का एसीपी कामथ एक अलग तरह का पुलिस अफसर है जो अभिषेक बच्चन को खूब पसंद आया है. अभिषेक ने ये भी माना कि ये किरदार उनके लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आया है.

तस्वीर: AP

अभिषेक के मुताबिक एसीपी कामथ का रवैया एकदम अलग किस्म का है. वो कहते हैं, "पुलिस अफसर का रोल मेरे लिए नई बात नहीं है लेकिन दम मारो दम में मैं एक बिल्कुल अलग तरह के पुलिस अफसर का रोल निभा रहा हूं जिसके व्यक्तित्व के कई पहलू हैं. इस किरदार ने मुझे बहुत लुभाया है." अभिषेक के मुताबिक, "एसीपी कामथ कई तरह की भावनाओं को एक साथ जीता है, वो उत्पाती है, गुस्से वाला और आक्रामक भी है लेकिन उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है. मुझे जो चीज सबसे ज्यादा पसंद आई वो है जिंदगी के प्रति उसका नजरिया. उसका अंदाज अनोखा है इसलिए मैं इस भूमिका को करने के लिए काफी रोमांचित था."

रोहन सिप्पी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. अभिषेक के अलावा इसमें बिपाशा बसु, राणा दग्गुबती और प्रतीक बब्बर भी हैं. दीपिका पादुकोण ने इसमें एक आइटम डांस किया है जो पहले से ही बड़ा हिट हो रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें