अलाबामा में तूफान ने 128 की जान ली
२८ अप्रैल २०११गवर्नर की प्रेस सचिव जेनिफर एर्डिस ने बताया कि तूफान के कारण कई इलाकों में भारी हानि हुई है.
एक के बाद एक कर आए चक्रवाती तूफानों ने अमेरिका के दक्षिणी हिस्से में बुधवार रात तबाही मचा दी. इसके कारण अल्बामा सहित कई अन्य दक्षिणी राज्यों में भी जानमाल की हानि हुई है.
एक टीवी मौसम विज्ञानी ने कहा कि अलाबामा के टस्कालूसा में तो कई इमारतें गायब हो गईं और उसमें रहने वालों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं बर्मिंघम में मेयर के हवाले से सीएनएन टीवी चैनल ने बताया कि जब चक्रवाती तूफान राज्य में दाखिल हुआ तो वह दो किलोमीटर चौड़ा था.
जॉर्जिया ने इस तूफानी तकलीफ में तेजी से चिकित्सा और राहत सुविधाएं उपलब्ध करवाई है. टेनिसी और मिसिसिपी में भी भारी नुकसान की खबरें हैं. आधी रात को इस इलाके में 138 आंधियों की खबर थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अल्बामा के लिए तुरंत सहायता भेजने के निर्देश दिए हैं जिससे कि राहत के साथ लोगों को खोजने का काम भी शुरू हो सके. ओबामा ने कहा, "इस तूफान के कारण जिन लोगों का नुकसान हुआ है हम पूरी तरह से उनके साथ हैं. हम उन सभी की कोशिशों की सराहना करते हैं जो लगातार राहत के काम में जुटे हुए हैं."
बुधवार रात तक भी लंबी आंधियां दक्षिणी अमेरिका की ओर बढ़ रही थीं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह बहुत खतरनाक स्थिति है और इससे जानमाल की भारी हानि हो सकती है.
दस दिन पहले 241 जानलेवा आंधी तीन दिन तक तूफान मचा रही थीं. इसने ओकलाहोमा और उत्तरी कैरोलाइना में 40 लोगों की जान ली.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः एन रंजन