1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अलेपो में जानलेवा धमाके

३ अक्टूबर २०१२

सीरिया के अलेपो में हुए भारी बम धमाकों में दर्जनों लोगों की मौत हुई है. यह सीरिया का दूसरा शहर है जहां बुधवार को धमाके हुए हैं. इससे पहले अलेपो का पुराना शहर, यूनेस्को की विश्व धरोहर राख हो गया था.

तस्वीर: Reuters

सरकारी टीवी चैनल और विपक्षी कार्यकर्ताओं ने बताया है कि बुधवार को सेना के क्लब और होटल सादाल्लाह अल जबारी चौक पर दो बम धमाके हुए. सीरियाई टीवी के मुताबिक तीन आतंकी हमले हुए. टीवी में चौराहे पर ध्वस्त हुई इमारत देखी जा सकती है.

लंदन में सीरिया के मानवाधिकार पर्यवेक्षण कार्यालय ने कार बमों की बात की है और कहा है कि कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है और 90 घायल हुए हैं. जबकि सरकारी टीवी चैनल अल अखबारिया के मुताबिक 31 लोगों की मौत हुई, दर्जनों घायल हुए हैं. एक अन्य धमाका पुराने शहर बाब अल जिनेइन के नजदीक हुआ. मृतकों की संख्या की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है, क्योंकि सीरिया में विदेशी पत्रकारों के जाने पर रोक है.

जिस इलाके में धमाके हुए उसका नियंत्रण सरकार के हाथ में है. अलेपो अब दो हिस्सों में बंट गया है. एक पर राष्ट्रपति बशर अल असद के समर्थन वाली सेना का नियंत्रण है तो पूर्वी हिस्से में विद्रोहियों का नियंत्रण है.

सरकारी सेना और विद्रोहियों के बीच अलेपो के कब्जे के लिए काफी समय से लड़ाई चल रही है. यह सीरिया का सबसे बड़ा शहर है और यहां करीब 17 लाख लोग रहते हैं. अभी तक कोई भी धड़ा यहां पूरा कब्जा नहीं कर सका है.

तस्वीर: Reuters

विद्रोहियों ने पिछले सप्ताह शहर को कब्जे में लेने के लिए हमला किया. सप्ताहांत में यूनेस्को की विश्व धरोहर यहां का पुराना बाजार जल गया. सरकार समर्थक अखबार अल वतन ने लिखा है कि शहर में और सैनिकों को भेजा गया है.

उधर तुर्की की सीमा पर तीन लोगों के मोर्टार हमले में मारे जाने की खबर है. यह हमला सीरिया से किया गया था. तुर्क शहर अक्काकाले के मेयर अब्दुलहकीम आयहान ने सरकारी अनादोलू एजेंसी को बताया कि मारे गए लोगों में छह साल का एक बच्चा भी है. इस धमाके के कारण शहर के लोगों ने विरोध जताया है.

एएम/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें