1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अलोंसो ने फरारी के साथ करार बढ़ाया

२० मई २०११

पूर्व विश्व चैंपियन फर्नान्डो अलोंसो ने फरारी के साथ अपना करार बढ़ा लिया है. रविवार को स्पैनिश ग्रां प्री से पहले हुए इस करार के बाद अलोंसो ने कहा कि वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

Ferrari Formula One driver Fernando Alonso of Spain punches the air as he holds his trophy on the podium after winning the Singapore Grand Prix on the Marina Bay City Circuit in Singapore, Sunday, Sept. 26, 2010. (AP Photo/Mark Baker)
तस्वीर: AP

दो बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके अलोंसो अब 2016 तक इटली की फरारी टीम के साथ जुड़े रहेंगे. 29 साल के इस कार रेसर ने कहा कि रेस में शामिल होने के लिए फरारी से बेहतर टीम नहीं हो सकती. उन्होंने कहा, "यह मेरे और मेरे करियर के लिए अच्छी खबर है कि करार 2016 तक बढ़ गया है. मैंने पिछले साल ही कहा था कि मैं अपना करियर फरारी के साथ ही खत्म करना चाहता हूं. एक ड्राइवर के लिए इससे बेहतर जगह हो भी नहीं सकती."

तस्वीर: AP

आगे की भी उम्मीद

अगले छह साल तक फरारी के ड्राइवर बने रहने के ख्याल से ही अलोंसो खुश हैं. वह तो चाहते हैं कि उनका करार उसके बाद भी बढ़ जाए. उन्होंने कहा, "मैं बेहद खुश हूं. हो सकता है 2017 में हम एक और करार कर लें. अगर मेरी उम्र बहुत ज्यादा न हो जाए और फरारी भी मुझे चाहे."

अलोंसो ने कहा कि फरारी के साथ वह बहुत सुकून महसूस करते हैं. उन्होंने कहा, "यह मेरे जहन के लिए बड़ा बदलाव नहीं है. मैं हमेशा से चाहता था कि यहीं कई साल तक रहूं. और करार में भले ही कुछ भी कहा गया हो, मेरे मामले में सौ फीसदी स्थिरता थी. यह तो बस सार्वजनिक तौर पर बताया गया है, टीम में बदला तो कुछ भी नहीं है."

तस्वीर: AP

खिताबी जीत का इंतजार

अलोंसो ने कहा कि यह फैसला बहुत आसान था और दोनों ही पक्ष इसे आगे बढ़ाना चाहते थे. अब चूंकि करार 2016 तक हो गया है तो बहुत सी चीजें साफ हैं और टीम में भी स्थिरता आ गई है.

फरारी ने 2007 के बाद से खिताब नहीं जीता है लेकिन अलोंसो मानते हैं कि वह खिताबी जीत हासिल करने के लिए एकदम सही जगह पर हैं. उन्होंने कहा, "एफ वन में आप अनुमान नहीं लगा सकते. रेस शुरू होने से पहले ही आप विजेता के बारे में बताने की तो सोच भी नहीं सकते. मुझे यकीन है कि जिस टीम में मैं हूं, वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए उससे बेहतर टीम नहीं हो सकती." अलोंसो ने 2005 और 2006 में रेनॉ के साथ खिताब जीते थे.

फरारी के प्रमुख लुका डि मोंटेजेमोलो ने कहा कि अलोंसो जैसे ड्राइवर के साथ करार को बढ़ाने से टीम बेहद खुश है. उन्होंने कहा, "एक ऐसे ड्राइवर के साथ करार बढ़ाना हमारे लिए खुशी की बात है जिसने सबसे मुश्किल हालात में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें