1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अशांति की वजह से बहरीन ग्रां प्री रद्द

२२ फ़रवरी २०११

बहरीन में अशांति और अस्थिरता की वजह से 13 मार्च को होने वाली फॉर्मूला वन ग्रां प्री रेस रद्द कर दी गई है. हालांकि रेस का कार्यक्रम फिर तय किया जा सकता है लेकिन आयोजकों के मुताबिक अभी इस बारे में फैसला नहीं लिया गया है.

तस्वीर: dapd

एक बयान जारी कर बहरीन ग्रां प्री फॉर्मूला वन रेस के आयोजकों ने बताया, "बहरीन इंटरनेशनल सर्किट घोषणा करता है कि इस साल फॉर्मूला वन ग्रां प्री रेस के आयोजन से बहरीन अपने हाथ खींच रहा है. बहरीन देश में आपसी संवाद की प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है." बहरीन में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. प्रदर्शनकारी शासन से अपने लिए और अधिकारों की मांग कर रहे हैं.

तस्वीर: AP

किंग हमाद बिन इसा अल खलीफा ने अपने बेटे से कहा है कि वह सभी पक्षों के साथ बातचीत करे. राजकुमार सलमान ने कहा, "मौजूदा समय में देश में सभी का ध्यान राष्ट्रीय स्तर पर संवाद स्थापित करने पर लगा है. एफ-1 सुप्रीमो बर्नी एक्लेस्टोन ने स्पष्ट कर दिया है कि रेस के बारे में बहरीन का फैसला ही अंतिम होगा और इसकी एकदम अभी जरूरत नहीं है. लेकिन हमें लगता है कि राष्ट्रीय हितों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना ज्यादा अहम है."

प्रिंस सलमान के मुताबिक बहरीन फॉर्मूला वन को बाद में भी आयोजित किया जा सकता है. बर्नी एक्लेस्टोन ने कहा है कि फॉर्मूला वन बहरीन में आयोजित किए जाने का उन्हें इंतजार रहेगा. उन्होंने बहरीन के नाम वापस लेने पर दुख जताया लेकिन देश में फैले संकट के मद्देनजर और स्थिरता के लिए कामना भी की है. बहरीन ग्रां प्री का पहली बार आयोजन 2004 में हुआ और मध्य पूर्व के किसी भी देश में आयोजित होने वाली यह पहली फॉर्मूला वन रेस बनी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें