1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अशोक चव्हाण और कलमाड़ी के इस्तीफे

९ नवम्बर २०१०

आदर्श सोसाइटी घोटाले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस ने चव्हाण से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपने को कहा है. सुरेश कलमाड़ी का भी कांग्रेस संसदीय दल के सचिव पद से इस्तीफा मंजूर.

अशोक चव्हाणतस्वीर: UNI

करगिल के शहीदों के नाम पर मुंबई के पॉश इलाके में बनी आदर्श सोसाइटी में कई सैन्य अफसरों, राजनेताओं, उनके रिश्तेदारों और रसूखदार लोगों को फ्लैट दिए जाने के आरोप लगे हैं. चव्हाण मान चुके हैं कि उनके कुछ रिश्तेदारों को भी इस सोसाइटी में फ्लैट दिए गए.

विपक्ष चव्हाण का इस्तीफा मांग रहा था. कांग्रेस और सरकार की काफी किरकिरी के बाद खुद चव्हाण ने इस्तीफे की पेशकश की थी. मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि चव्हाण से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप देने को कहा गया है. उन्होंने बताया, "जांच अभी चल रही है. उनके इस्तीफे की पेशकश को स्वीकार कर लिया गया है. उन्हें अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप देने को कहा गया है."

इस बीच सूत्रों का कहना है कि वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और रक्षा मंत्री एके एंटनी इस घोटाले पर मंगलवार को अपनी रिपोर्ट सौंप सकते हैं.

उधर दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों की आयोजन समिति के मुखिया सुरेश कलमाड़ी ने भी कांग्रेस संसदीय दल के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है. कलमाड़ी पर कॉमनवेल्थ खेलों की तैयारियों के दौरान भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे.

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से ठीक पहले दोनों नेताओं के इस्तीफे मंजूर किए गए हैं. विपक्ष ने इनसे जुड़े मुद्दों को संसद में उठाने की पूरी तैयारी कर रखी थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें