1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'अवतार' जैसे जीव

१५ सितम्बर २०१४

साइंस फिक्शन पर आधारित हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म अवतार के किरदार दर्शकों के लिए बेहद रोचक थे. अब वैज्ञानिकों को पता चला है कि असल में उन किरदारों से मिलते जुलते जीव पृथ्वी पर करोड़ों साल पहले असल में हुआ करते थे.

Filmstill Avatar
तस्वीर: picture alliance/Mary Evans Picture Library pixel

फिल्म में दिखाए गए पंडोरा नाम के गृह पर रहने वाले ये जीव इंसान और जानवरों के बीच के दिखते थे. इनका रंग पूरी तरह नीला था. वैज्ञानिकों के मुताबिक उन्हें चीन में ऐसे जीवाश्म मिले हैं जो पृथ्वी पर करीब 12 करोड़ साल पहले मौजूद जीवों के हैं. ये जीव 2009 में आई फिल्म अवतार के पात्रों से मिलते जुलते थे. इन्हें इकरांड्राको अवतार या इकरान ड्रैगन के नाम से भी पुकारा जा रहा है.

साइंटिफिक रिपोर्ट्स पत्रिका में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस खोज में सिर्फ यही बात अहम नहीं कि उनका हुलिया कैसा था, बल्कि इससे पृथ्वी के इतिहास के बारे में और भी कई अहम बातें सामने आएंगी. वैज्ञानिकों का मानना है कि इकरांड्राको अवतार के गले में एक थैली जैसी संरचना भी थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि वे तालाब से ताजा मछली पकड़ कर खाया करते थे.

तस्वीर: Reuters/Chuang Zhao

वे समुद्र के ऊपर कम ऊंचाई पर उड़ा करते थे और गर्दन झुका कर शिकार को पकड़ा करते थे. हो भी सकता है कि गर्दन पर थैली का इस्तेमाल वे मछली जमा करने के लिए करते हों. चाइनीज अकेडमी ऑफ साइंस की रिसर्चर शियाओलिन वांग के मुताबिक इनके सिर की संरचना वैसी ही है जैसी कि फिल्म में अवतार की दिखाई गई है.

ब्राजील में रियो दे जेनेरो की केंद्रीय यूनिवर्सिटी के म्यूजियम में रिसर्चर अलेक्सैंडर केलनर ने बताया कि इन जीवों के पंखों का विस्तार करीब 2.5 मीटर तक था. डायनासोर और उस तरह के अन्य जीवों की तरह इसके सिर पर किसी तरह की कलगी नहीं थी. इनके दांत छोटे हुआ करते थे जो कि मछली जैसे शिकार के लिए काफी थे. वांग के मुताबिक वे गर्म इलाकों में रहा करते थे. ये स्तनपायी जीवों, मेंढक, कछुए, चिड़ियों औऱ अन्य जीवों के बीच जंगलों में रहा करते थे. रिसर्चरों ने इकरांड्राको अवतार के जीवाश्मों के दो नमूनों की जांच की.

एसएफ/एएम (रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें