असांज की अपील की सुनवाई शुरू
१२ जुलाई २०११स्वीडन के अधिकारी ऑस्ट्रेलियाई नागरिक असांज को बलात्कार वाले मामले में पूछताछ के लिए यूरोपीय वारंट के सहारे खोज रहे हैं. वारंट जारी होने के बाद उन्होंने ब्रिटेन में समर्पण कर दिया था. तब से वह अपने प्रत्यर्पण को रुकवाने के लिए अदालती लड़ाई लड़ रहे हैं.
असांज ने बलात्कार के आरोपों से इनकार किया है और आरोपों के पीछे राजनीतिक मंशा का संदेह व्यक्त कर रहे हैं. विकीलीक्स के संस्थापक को डर है कि उन्हें अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा सकता है, जहां उनके खिलाफ जांच की जा रही है कि क्या गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक कर उन्होंने अमेरिकी कानूनों को तोड़ा है.
असांज के एक वकील बेन एमरसन ने प्रत्यर्पण के आग्रह में गल्तियों की बात कही है और कहा है कि पूछताछ के लिए प्रत्यर्पण की मांग उचित नहीं है. उनका यह भी कहना है कि वारंट में आरोपों के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है. उन्होंने कहा कि सेक्स संपर्क पूरी तरह रजामंदी से हुआ है.
फरवरी में लंदन की एक अदालत ने असांज के प्रत्यर्पण की अनुमति दे दी थी. मुकदमे की सुनवाई के बाद जज का कहना था कि यह संदेह करने का कोई कारण नहीं कि स्वीडन में असांज को न्याय नहीं मिलेगा. पिछले महीने असांज ने लगभग नजरबंदी में गुजारे हैं. अपील की सुनवाई दो दिनों तक चलेगी लेकिन फैसले की घोषणा में ज्यादा समय लग सकता है. असांज ने कहा है कि यदि उनकी अपील खारिज कर दी जाती है तो वह सुप्रीम कोर्ट और यूरोपीय मानवाधिकार कोर्ट में जाएंगे.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ए जमाल