इसी साल फरवरी एक तस्वीर दुनिया भर में वायरल हुई. तस्वीर एक पांच साल के बच्चे की थी जो एक पॉलिथिन पहनता और फुटबॉल खेलता था. पॉलिथिन का रंग अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम की जर्सी मिलता जुलता था. उस पर स्याही से मेसी और नंबर 10 लिखा था. अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में रहने वाले मुर्तजा अहमदी को इस तरह दुनिया जान गई.
यह बात बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीना के लियोनेस मेसी को भी पता चली. मेसी ने मुर्तजा के लिए अर्जेंटीना की एक टीशर्ट भी भिजवाई. यूनिसेफ के दूत मेसी ने मुतर्जा से मिलने की इच्छा भी जताई. उनके क्लब बार्सिलोना भी हामी भरी. और फिर मुर्तजा को बार्सिलोना लाने की तैयारी शुरू हुई.
इस बीच तालिबान की धमकी की रिपोर्ट भी सामने आई. एक बार ऐसा लगा कि मुर्तजा मेसी से मिलने नहीं जा सकेगा. लेकिन आखिरकार 10 महीने की जद्दोजेहद के बाद मुर्तजा 7,400 किलोमीटर दूर पहुंच ही गया. टीवी पर जिस मेसी को देखकर वो नकल करता था, वही मेसी मुर्तजा के सामने थे.
दोनों के बीच प्रेम और भावनाएं की डोर से बंधी थी कि दोनों ने एक दूसरे को बांहों में भर लिया. दोस्ताना मैच के दौरान नन्हा मुर्तजा हीरो बन गया.
मुर्तजा अहमदी का सपना पूरा हो गया है. उसने अपने हीरो लियोनेल मेसी को बाहों में भर लिया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/N. Thekkayil यह मुलाकात इतनी प्यारी और भावुक थी कि सबके दिल को छू गई.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/The Supreme Committee for Delivery & Legacyअर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी अपने सबसे प्यारे फैन मुर्तजा से मिले. यह मुलाकात हुई कतर की राजधानी दोहा में बार्सिलोना और अल अहली के बीच मैच के दौरान.
तस्वीर: Getty Images/AK BijuRaj6 साल का अफगान बच्चा मुर्तजा अहमदी कुछ महीने पहले चर्चा में आया था, जब उसकी एक तस्वीर छपी थी. इस तस्वीर में मुर्तजा ने एक प्लास्टिक की बनी एक टीशर्ट पहनी थी जिस पर मेसी लिखा था.
तस्वीर: Getty Images/AFP/STRअफगान टेलिविजन ने मुर्तजा के पिता से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरा बेटा मेसी का फैन है, वह टीशर्ट मांग रहा था जो मैं नहीं खरीद सकता था तो प्लास्टिक पर पेंट कर दिया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/Shah Maraiमुर्तजा की तस्वीर ने मेसी को मोह लिया था. उन्होंने एक असली टीशर्ट मुर्तजा के लिए भेजी थी. उन्होंने अपने ऑटोग्राफ वाला एक फुटबॉल भी मुर्तजा को भेजा था.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Unicef/Mahdy Mehraeenमुर्तजा फुटबॉल का दीवाना है. और मेसी का भी. आखिरकार उनकी दोनों से मुलाकात हो गई. उसने मेसी को बाहों में भर लिया और छोड़ने को तैयार नहीं था.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Unicef/Mahdy Mehraeen मुलाकात के बाद मुर्तजा ने कहा: मेरा सपना सच हो गया. मैं अपने हीरो से मिला.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/H. Yatullahयह तस्वीर बहुत से लोगों के लिए सपने देखने की प्रेरणा देती सी साबित हुई है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/The Supreme Committee for Delivery & Legacyमुर्तजा को मेसी की बार्सिलोना वाली टीशर्ट भी मिल गई है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/K. Jaafarइसके बारे में मेसी ने ट्विटर पर लिखा: तस्वीर जिसका दुनिया को इंतजार था.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/N. Thekkayil