1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आंखें भीगो गया एक मासूम ख्बाव

१६ दिसम्बर २०१६

जिस देश में गोलियों और बमों की आवाज से दशहत पसरती है, वहां पांच साल का एक बच्चा आंखों में ख्वाब लिये खेलता रहा. और जब उसका ख्वाब पूरा हुआ तो दुनिया की आंखें भीग उठी.

Afghanistan Murtaza Ahmadi Lionel Messi Fan
तस्वीर: Getty Images/AK BijuRaj

इसी साल फरवरी एक तस्वीर दुनिया भर में वायरल हुई. तस्वीर एक पांच साल के बच्चे की थी जो एक पॉलिथिन पहनता और फुटबॉल खेलता था. पॉलिथिन का रंग अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम की जर्सी मिलता जुलता था. उस पर स्याही से मेसी और नंबर 10 लिखा था. अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में रहने वाले मुर्तजा अहमदी को इस तरह दुनिया जान गई.

यह बात बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीना के लियोनेस मेसी को भी पता चली. मेसी ने मुर्तजा के लिए अर्जेंटीना की एक टीशर्ट भी भिजवाई. यूनिसेफ के दूत मेसी ने मुतर्जा से मिलने की इच्छा भी जताई. उनके क्लब बार्सिलोना भी हामी भरी. और फिर मुर्तजा को बार्सिलोना लाने की तैयारी शुरू हुई.

इस बीच तालिबान की धमकी की रिपोर्ट भी सामने आई. एक बार ऐसा लगा कि मुर्तजा मेसी से मिलने नहीं जा सकेगा. लेकिन आखिरकार 10 महीने की जद्दोजेहद के बाद मुर्तजा 7,400 किलोमीटर दूर पहुंच ही गया. टीवी पर जिस मेसी को देखकर वो नकल करता था, वही मेसी मुर्तजा के सामने थे.

दोनों के बीच प्रेम और भावनाएं की डोर से बंधी थी कि दोनों ने एक दूसरे को बांहों में भर लिया. दोस्ताना मैच के दौरान नन्हा मुर्तजा हीरो बन गया.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें