1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आइवरी कोस्ट की जंग में ग्बाग्बो फिर मजबूत

९ अप्रैल २०११

संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि आइवरी कोस्ट की सत्ता पर काबिज लॉरां ग्बाग्बो के समर्थक सैनिक अच्छे हथियारों से लैस हैं और आबिदजान में उनका प्रभाव दोबारा बढ़ रहा है. यूएन ने कई जगहों पर भयानक हिंसा होने की बात कही है.

तस्वीर: dapd

शांति मिशन के प्रमुख एलेन ले रॉय ने न्यूयॉर्क में कहा कि ग्बाग्बो की सेना के पास अब भी टैंक और अन्य भारी हथियार हैं और वे जीत भी रहे हैं. रॉय ने बताया कि ग्बाग्बो की सेना अंतरराष्ट्रीय समर्थन हासिल कर चुके राष्ट्रपति अलासान वतारा के मुख्यालय से सिर्फ एक किलोमीटर दूर है.

तस्वीर: AP

रॉय ने कहा, "मंगलवार को विराम का उन्होंने भरपूर फायदा उठाया है और अपनी खोई स्थिति दोबारा हासिल कर ली है." मंगलवार को लड़ाई रुक गई थी क्योंकि ग्बाग्बो के तीन जनरलों ने बातचीत की पेशकश की थी. हालांकि बाद में ग्बाग्बो ने आत्मसमर्पण से इनकार कर दिया था.

रॉय ने बताय कि उनके हाथों में भारी हथियार हैं. इनमें एम-21 रॉकेट लॉन्चर, टैंक, ग्रेनेड लॉन्चर और हथियार बंद गाड़ियां शामिल हैं.

बंकर से लड़ाई

वतारा की समर्थक फौज ने ग्बाग्बो को घेर रखा है. सत्ता छोड़ने से इनकार करने वाले ग्बाग्बो आबिदजान शहर के अपने घर में एक बंकर में हैं और वहीं से लड़ाई लड़ रहे हैं. आबिदजान में फ्रांस के दूतावास ने कहा है कि शुक्रवार को राजदूत के घर पर ग्बाग्बो समर्थक फौज ने हमला किया. उनके घर पर दो मोर्टार और एक रॉकेट दागा गया. ग्बाग्बो के प्रवक्ता ने इसका खंडन किया है.

तस्वीर: dapd

पश्चिमी अफ्रीका के इस देश में खड़े मानवीय संकट पर संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और मानवीय संगठनों ने चिंता जताई है. शुक्रवार को देश के मुख्य शहर आबिदजान की गलियों में लाशें पड़ी दिखाई दीं. वहां खाना, पीने का पानी और दवाइयों की भारी किल्लत है.

देश के पश्चिमी हिस्से में कत्ले आम की खबरें आ रही हैं. संयुक्त राष्ट्र के जांचदल ने कहा कि उन्हें पिछले 24 घंटे में 118 शव मिल चुके हैं. इन इलाकों में विरोधियों का सफाया करते हुए ही वतारा की सेना आबिदजान तक पहुंची है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें